CM Flying की रेवाडी तहसील में छापामारी: 26 में से 13 कर्मचारी मिले गायब

REWARI TEHCIL

हरियाणा: बुधवार को CM फ्लाइंग की टीम ने रेवाडी तहसील में औचक-निरीक्षण करने के लिए छापामारी की। इस दौरान 26 में से 13 कर्मचारी अपनी सीटों से गायब मिले। गैर-हाजिर पाए गए कर्मचारियों की सूची बनाकर सीएम फ्लाइंग ने उच्च अधिकारियों को भेज दी है।Rewari: फिर लगाई धारू​हेडा कूडे में आग, 45 दिन में लगी छठी बार लगी आग

बता दे कि CM फ्लाइंग की टीम को सरकारी दफ्तरों में सुबह देरी तक कर्मचारियों और अधिकारियों के नहीं पहुंचने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इसके बाद CM फ्लाइंग की टीम ने एक अभियान शुरू किया और सरकारी कार्यालय में निरीक्षण शुरू किया हुआ है।
टीम जब रेवाडी तहसील पहुंची तो वहां से 13 कर्मचारी गायब मिले।
Rewari Crime: दुकानदार ने लगाया चोरी व सामान बाहर फेकने का आरोप
कार्रवाई को लेकर खानापूर्ति: तहसील मे कार्य करवाने आए लोगो ने प्रशासन जनता का इस तरह के छापेमार कार्रवाई ईमानदारी के लिए वाह लूट लूट रही है, जबकि धरातल पर ऐसा कुछ ही हैं बिना पैसे कुछ कार्य नही होते है। पहले भी कितनी बार छोपमार कार्रवाई हुई उस समय गायब मिले कर्मचारियो का क्या बिगडा।