Radha Swami Satsang: डेरा ब्यास के बाबा गुरिंदर सिंह महाराज संगत 9 और 10 मार्च को सरसावा के पिलखनी में राधा स्वामी सत्संग में पहुंच रहे है। सत्संग में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी और नेपाल राज्य से संगत आएंगे।Hero Splendor Electric Bike : जल्द होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स ?
एक सप्ताह से चल रही तैयारियां
करीब एक हफ्ते पहले से ही सत्संग कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है। रोडवेज दो दिन अपनी बसों का यहीं से संचालन कराएगा। बसें हरियाणा, पंजाब और यूपी के कई जिलों में जाएंगी। कार्यक्रम में कई राज्यों से अनुयायी पहुंचते हैं। दो दिन चलने वाले सत्संग में डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो अपने वचनों से सभी को निहाल करेंगे।
जानिए किन जिलो से पहुंच रहे संगत
6 लाख की संख्या में संगत आने की संभावना जताई जा रही है। संगत को कोई परेशान ना हो, इसके लिए रेलवे ने भी पिलखनी स्टेशन पर प्रत्येक ट्रेन रोकने के निर्देश दिए है। सत्संग में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी और नेपाल राज्य से संगत आएंगे।
जानिए क्या रहेगा बाबा का कार्यक्रम
डेरे पर सेवा में लगे सेवादारों के मुताबिक, बाबा को गुरिंदर सिंह महाराज 9 मार्च की सुबह 9:30 बजे पाठी पाठ करेंगे और सत्संग करेंगे। उसके बाद बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो बच्चों द्वारा किए गए प्रश्नों के उत्तर देंगे। फिर खुली कर में संगत को दर्शन से निहाल करेंगे। 10 मार्च की सुबह 9:30 बजे बाबा खुद सत्संग करेंगे। संगत को अपने प्रवचनों से निहाल करेंगे।
Khatu Shyamji Fair : रेवाड़ी-रींगस चलेगी स्पेशल रेलसेवा, यहां पढिए शेड्यूल
मेजर सेंटर में अनुयायियों ने एक सप्ताह पहले से ही डेरा डाला हुआ है। सेंटर की सफाई और अन्य रखरखाव किए जा रहे हैं। वहीं खाने-पीने की व्यवस्था को सत्संग घर में की गई है। सत्संग घर में आधुनिक बर्तनों में संगत के लिए लंगर तैयार किया जा रहा है। लंगर 24 घंटे संगत को परोसा जा रहा है।
सीसीटीवी में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर
डेरा प्रमुख के आने से पहले ही पंजाब सिक्योरिटी ने डेरे को चारों ओर से सील कर दिया है। डेरे की सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है। सात हजार सेवादार यातायात व्यवस्था की कमान संभाले हुए है। वहीं लंगर की व्यवस्था में 10 हजार सेवादार लगे हुए हैं।
बाबा के आने से पहले ही लाखों की संख्या में अनुयायी मेजर सेंटर में पहुंच गए है। ट्रेन में आने के बाद अनुयायियों को प्रबंधन वाहनों से मेजर सेंटर तक पहुंचा रहा है।