शादी शुदा महिलाओं के लिए प्ररेणा स्त्रोत बनी रेवाड़ी की पुष्पलता, जानिए कैसे बैंक प्रबंधन ने बनी IAS
UPSC : अक्सर महिलाए शादी होने के बाद गृहस्थ जीवन के चलते नियमित पढाई नहीं करपाती है। लेकिन रेवाडी की महिनसस पुषा ने जिसने शादी होने के बाद यूपीएससी पास IAS बनने का अपना सपना पूरा किया हैं। पुष्पलता शादीशुदा महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी हुई है।वर्ल्ड टॉप साइंटिस्ट सूची में पाया स्थान, जानिए कौन है वो
आसान नहीं है सफलता: UPSC परीक्षा हर साल लाखों लोग देते हैं। मगर बहुत ही कम परीक्षार्थियों का चयन हो पाता है। IAS पुष्पलता यादव मुख्य रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैंं उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव से ही की, उन्होंने 2016 में बीएससी क्लियर कींं। हालांकि उसे बैंक मे जॉब मिल गई।