रविंद्र को बनाया सर्व सेवा अभियान कमेटी का संयोजक
HARYANA NEWS :
नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क में दलीप शास्त्री की अध्यक्षता में गांव फिदेड़ी निवासी गो-रक्षक सोनू सरपंच को न्याय दिलाने की मांग का लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में रविंद्र आशावादी मूसेपुरिया को जिला ऊं सर्व सेवा अभियान कमेटी का संयोजक नियुक्त किया गया।
बैठक में आए बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सामाजिक, धार्मिक, संस्थाओं, गो-सेवकों, गोशालाओं, हिंदू युवा वाहिनी, राष्ट्र सेवा, बजरंग दल ने कहा कि सोनू यादव के बलिदान को व्यर्थ नहीं जान दिया जाएगा। संगठन उसके प्रतिमा लगाने के लिए जल्द ही पूरा करेंगे।
बैठक में इस बात को लेकर भी मंथन किया गया कि रेवाडी में कई जगह गोचर भूमि को अवैध कब्जे है जिनको खाली करवाया जाएगा। इतना ही नहीं गोहत्या बंद करवाने एवं गांवों व शहर के वार्डों में गोशाला सहयोग कमेटियों का गठन के अभियान चलाया जाएगा। HARYANA NEWS
रविंद्र को बनाया सर्व सेवा अभियान कमेटी का संयोजक
बैठक में सर्वसम्मति से रविंद्र आशावादी मूसेपुरिया को
जिला ऊं सर्व सेवा अभियान कमेटी का संयोजक बनाया गया । बैठक में राजकुमार पूर्व चैयरमैन ब्लॉक समिति जाटूसाना, रोहित प्रधान नंदू गोशाला धारूहेड़ा, मास्टर सतबीर सिंह,नवल सिंह, लखपत सिंह को सदस्य बनाया गया है।HARYANA NEWS
इस मौके पर कमेटी में दलीप शास्त्री जिला सेवा प्रकोष्ठ, दयाराम आर्य योगाचार्य प्रभारी रेवाड़ी, साध्वी उषा यति, अभय सिंह नंबरदार, प्रदीप डागर पंतजलि राज्य युवा प्रभारी हरियाणा, थानेदार वेदप्रकाश गोक्रांति गोशाला रेवाड़ी, श्याम सुंदर हिंदू युवा वाहिनी, हेड मास्टर जितेंद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अमित पूर्व पार्षद, राजकुमार विश्व हिंदू परिषद, दिनेश कपूर हमारा परिवार, मनोज सरपंच ने कमेटी को बधाइ दी।
बैठक में ये रहे मौजूद: संयोजक आशावादी ने जन जागरण अभियान चलाकर संस्था का विस्तार किया जाएगा। बैठक में जसवंत कुमार आर्य, हरि सिंह प्रधान नखडोला, अमन, शिव कुमार, गोविंद, अभय सिंह, राजेंद्र आर्य मौजूद रहे।