Haryana News: करनाल अस्पताल से कैदी फरार, ड्यूटी पर तैनात दो सिपाही भी गायब

KARNAL HOPITAL
हरियाणा: करनाल जेल का कैदी बुधवार सुबह सुबह कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया। सबसे अहम बात यह है कि कैदी के लिए स्पेशल दो पुलिस कर्मी भी तैनात किए हुए थे। जैसे ही पुलिस को इस बात का पता चला कि कैदी फरार हो गया तो अस्पताल में अफरा तफरी मच गई।Nikki Delhi Murder Case: श्रद्धा की तरह कई टुकड़े करना चाहता था साहिल? मोबाइल डाटा केबल से घोंटकर की थी हत्या   बता दे कि पानीपत के सुंदर नगर निवासी सन्नी उर्फ गोगा पर चेन स्नेचिंग के मामले में पानीपत के चांदनी बाग थाने में केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद उसे करनाल जेल भेजा गया। यहां वह पांच साल की सजा काट रहा था। यहा था भर्ती: मेडिकल जांच कराने के लिए कैदी सन्नी को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की पांचवी मंजिल पर बने कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया। यहां उसकी निगरानी में जेल के दो सिपाहियों को तैनात किया गया था। दोनों सिपाही गेट के बाहर तैनात थे।   रात को हुआ फरार: रात में किसी समय कैदी सन्नी गेट से ही भाग निकला। बताया गया कि सिपाहियों ने सुबह साढ़े पांच बजे देखा तो कैदी फरार मिला। इसके बाद बिना संबंधित थाना पुलिस और जेल अधिकारियों को सूचना दिए दोनों सिपाही भी मेडिकल कॉलेज से लापता हो गए। बुधवार साढ़े दस बजे राउंड पर कैदी को देखने पहुंचे डॉक्टर ने कैदी के न मिलने पर चौकी पुलिस को सूचना दी। Rewari News: बंदर को लगा कंरट, टीम ने किया उपचार इसलिए किया था भर्ती: कैदी सन्नी के जेल में फांसी लगाने का प्रयास करने और फिर सुरक्षा कर्मियों द्वारा उसे बचाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने, यहां बिना सुरक्षा के ही कैदी को रखने तथा फिर निगरानी में तैनात पुलिस कर्मियों की घोर लापरवाही सामने आने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। इसे कैदी के भागने या भगाने की पूर्व नियोजित योजना मानी जा रही है। बिना हथकड़ी किया था भर्ती: किसी भी कैदी को अस्पताल आदि में भर्ती करने के दौरान उसके हाथ में बंधी हथकड़ी को बेड से बांधा जाता है। ताकि कैदी भाग न सके। जरूरत पड़ने पर कैदी की निगरानी में तैनात पुलिस कर्मियों से मदद लेता है। सन्नी के मामले में सिपाहियों ने उसे हथकड़ी नहीं लगाने की बात सामने आई है। अब सिपाहियों के मिलने पर कैदी के भागने का असली कारण पता लग पाएगा।