Rewari News: आरपीएस पब्लिक स्कूल, धारूहेड़ा परिसर में श्री हनुमान जी महाराज की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूर्ण विधि-विधान और अपार श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस दिव्य आयोजन ने पूरे स्कूल परिसर को भक्ति के रंग में रंग दिया और एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रों की मंगल ध्वनि और पूजा-अर्चना के साथ हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 रूपसिंह जी व श्रीमान दिनेश बेदी जी रहे। विशिष्ठ अतिथि सीईओ इंजि0 मनीष राव व श्रीमती पे्रम राव जी, चेयरपर्सन डाॅ0 पवित्रा राव जी, पूजनीया माताजी व उप सीईओ कुणाल राव जी रहे। पूज्य पंडितों द्वारा विधिवत प्राण प्रतिष्ठा संस्कार संपन्न कराया गया। छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और प्रबंधन समिति ने श्रद्धा एवं आस्था के साथ इस पावन अवसर में सहभागिता की। योग्य आचार्यों द्वारा गणेश-पूजन, नवग्रह-पूजन, तथा कलश यात्रा सहित सभी आवश्यक वैदिक अनुष्ठान पूर्ण किए गए। मंत्रोच्चार और हवन की सुगंध से पूरा क्षेत्र महक उठा। छात्रों ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी और शिक्षकों ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया।
स्कूल के सी.ई.ओ. इजि. मनीष राव ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा, आज का दिन हमारे आरपीएस परिवार के लिए एक मील का पत्थर है। हनुमान जी शक्ति, बुद्धि और भक्ति के प्रतीक हैं। उनकी स्थापना से हमारे बच्चों को प्रेरणा मिलेगी कि वे जीवन में दृढ़ संकल्प, सेवाभाव और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ें। यह मंदिर हमारे आरपीएस परिवार के लिए अनंत आशीर्वाद और सकारात्मकता का स्रोत बनेगा।Rewari News
स्कूल की चेयरपर्सन डाॅ0 पवित्रा राव ने कहा कि श्री हनुमान जी ऊर्जा, साहस, निष्ठा और सेवा-भाव के प्रतीक हैं। यह मंदिर केवल एक पूजा स्थल नहीं, बल्कि हमारे छात्रों के लिए संस्कारों और अनुशासन का केंद्र बनेगा और उनके आशीर्वाद से विद्यालय में शिक्षा, संस्कार और मानवीय मूल्यों का और भी विस्तार होगा।Rewari News
विद्यालय परिवार के लिए यह आध्यात्मिक अनुष्ठान एक अविस्मरणीय एवं दिव्य क्षण रहा, जिसने संपूर्ण वातावरण को भक्तिरस एवं सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम का समापन भव्य महाआरती और सभी उपस्थित लोगों के लिए महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ।Rewari News

















