सुनील चौहान। धारूहेड़ा: यहां की बेस्टेक पार्क व्यू डिलाईट अपार्टमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की शिकायत पर प्रधान, पूर्व सचिव व कोषाध्यक्ष पर सोसायटी के फंड में एक करोड़ से ज्यादा रुपयों का गबन करने का केस दर्ज कराया है। इस मामले में पहले ही सोसायटी रजिस्ट्रार के पास जांच चल रही है। मामले में आरोपित प्रधान ने कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है।Rewari News: जगमग होंगे रेवाड़ी व कोसली के सेक्टर, दो करोड होंगे खर्च
आरडब्ल्यूए की उपप्रधान सरला देवी की शिकायत पर सेक्टर-6 थाना पुलिस ने प्रधान मनोज कुमार, पूर्व सचिव कृष्ण रोहिल्ला व कोषाध्यक्ष बबरजीत पर करीब एक करोड़ रुपये के गबन का मामला दर्ज किया है। नवनिर्वाचित सचिव हरीश शर्मा व कोषाध्यक्ष स्वर्ण कुमार द्वारा जब पिछले रिकार्ड को लिया तो यह खुलासा हुआ।
बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि मनोज कुमार द्वारा संचालित रिया एंटरप्राइजेज के खाते में सोसायटी के खाते से 3062384 रुपये व अपनी अन्य फर्म में 2530216 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। मनोज व उसके साथियों ने 75 लाख का गबन करने के अलावा सदस्यों द्वारा हर साल दिए जाने वाले सोसायटी मेंटिनेंस चार्ज का भी अभी तक हिसाब नहीं दिया है। यह राशि लगभग 25 लाख से अधिक है।
———
उपप्रधान की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ सोसायटी के फंड में गबन, धोखाधड़ी करने व साजिश में शामिल होने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पेश किए गए कागजातों के चलते राशि में गोलमाल करने पर मामला दर्ज किया गया है। जांच के लिए प्रधान मनोज को बुलाया गया है।
– सुरेंद्र कुमार, जांच अधिकारी सेक्टर छह थानाखुशखबरी: हरियाणा में खुलेगा डिपार्टमेंट चेंज ड्राइव पोर्टल, सीएम मनोहर लाल ने कहा इंतजार खत्म
———-
प्रदेश सरकार ने हरियाणा रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशन आफ सोसायटी एक्ट 2012 बनाया हुआ है। इस एक्ट के तहत प्रदेश में सभी सोसायटी पंजीकृत हैं। लेन-देन की शिकायत पर रजिस्ट्रार की ओर से सीए से आडिट करवाने पर जांच के बाद ही मामला दर्ज किया जाता है। पुलिस ने जांच के लिए हमसे कोई संपर्क नहीं किया।
– महेश यादव, रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटीज
———–
यहा मामला रजिस्टार के पास जांच के लिए भेजा हुआ है। सोसायटी रजिस्ट्रार की ओर से अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं आया है। हरियाणा रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशन आफ सोसायटी एक्ट के अनुसार रजिस्ट्रार के आदेश पर पुलिस मामला दर्ज कर सकती है। रजिस्टार के बिना मामला दर्ज करना गलत है। वह सोमवार को अदालत में बदनाम करने के अरोप में केस दायर करेगा।
– मनोज कुमार, आरडब्ल्यू प्रधान बेस्टेक पार्क व्यू डिलाईट