कोसली के सरकारी अस्पताल में हो सकेंगे पोस्टमार्टम, नहीं जाना पड़ेगा रेवाड़ी
कोसली: कई सालो से संघर्ष के बाद कोसली के आस पास 46 गांवो के लोगो के लिए नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम की सुविधा शुरू कर दी गई है।Bhiwadi: अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की ठगी का करोड़ों रुपए का सामान जब्त, बदमाश गच्चा देकर फरार
एसएमओ डॉ. जयपाल ने बताया कि नागरिक अस्पताल कोसली में पोस्टमार्टम और शवग्रह कार्य शाखा के ऑलओवर इंचार्ज चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र यादव ने बताया कि फार्मेसी अधिकारी रिवराज, वार्ड सर्वेंट सुधीर और विशाल की टीम के साथ मिलकर इस कार्य को करेंगे।
Bhiwadi: गैंगरेप पीड़िता ने आत्मदाह की दी चेतावनी
इन गांवों को मिलेगी सुविधा: कोसली के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम की सुविधा न होने के कारण लोगों को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में जाना पड़ता था। जहां लोगों को सफ़र की परेशानी के साथ ही घंटों इंतजार करना पड़ता था। कोसली व नहाड़ चौकी के अन्तर्गत आने वाले 46 गांवों को फायदा मिलेगा।