रेवाडी: सुनील चौहान। शहर में सट्टा खेलने को लेकर हुआ विवाद इस कदर पहुंच गया कि गुस्साए दोस्त ने अपने जीजा के साथ मिलकर उसे मौत के घात उतार दिया। आठ दिन बाद
पोस्टमैन गौरव हत्याकांड में मुख्य आरोपी उसका दोस्त नीरज को काबू कर लिया है। नीरज के अलावा इस वारदात में शामिल अभिषेक उर्फ चिन्नू को भी रेवाड़ी CIA ने गिरफ्तार किया हैं।
हथियार के साथ किए काबू: पुलिस के अनुसार बुधवार आरोपी रेवाड़ी के नसियाजी रोड पर हथियार लेकर घूम रहे थे। टीम ने मौके पर दोनो को दबोच लिया तथा उनके कब्जे से देशी कट्टा व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। इस मामले में मुख्य आरोपी नीरज के जीजा को पुलिस पहले ही काबू कर चुकी है। आरोपी नीरज रेवाड़ी की शिव कॉलोनी व अभिषेक धारूहेड़ा की बेस्टैक सोसायटी का रहने वाला है।
क्या था विवाद: 19 अक्टूबर की रात शहर के यादव नगर में गांव कालूवास निवासी पोस्टमैन गौरव (26) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गौरव की हत्या के पीछे 6 माह पहले हुआ एक मामूली विवाद सामने आया था। पुलिस ने इस विवाद की परते उठाई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। मृतक गौरव मुंबई स्थित पोस्ट ऑफिस में कार्यरत था और वारदात से कुछ दिन पहले ही भाई की शादी के लिए एक माह की छुट्टी लेकर आया था। इस हत्याकांड को शिव कॉलोनी निवासी नीरज ने अपने जीजा व साथियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया।
खेलने के लिए हुआ था विवाद, हत्या पर हुआ खत्म
पुलिस के अनुसार कालूवास निवासी गौरव के पिता ने यादव नगर में भी मकान बनाया हुआ था, जिसकी वजह से उसका आना-जाना लगा रहता था। इसी बीच उसकी दोस्ती यादव नगर में रहने वाले नीरज नाम के शख्स से हो गई। 6 माह पहले सट्टा खेलने को लेकर हुए विवाद में नीरज व गौरव के बीच कहासुनी हुई थी। इस दौरान बीच बचाव में आई नीरज की मां को गौरव ने थप्पड़ जड़ दिया था। उसके बाद से ही नीरज ने बदला लेने की खुन्नस पाली हुई थी। जिसके चलते उसने गौरव की हत्या की।
जीजा के साथ मिलकर की पोस्टमैन की हत्या:
नीरज को गौरव के छुट्टी पर आने की जानकारी मिल गई थी। उसके बाद से ही वह बदला लेने के लिए मौका तलाश रहा था। उसे पहले से पता था कि गौरव इधर जरूर आएगा। आरोपी नीरज ने अपने दो दोस्तों व जीजा रविन्द्र को बुला लिया। फिर गौरव जैसे ही यादव नगर से पैदल घर जाने के लिए निकला आरोपियों ने उसे गोली मार दी।