पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जानिए रेवाडी होटल में गुजरात के धर्मेश की कैसे हुई थी मौत ?
हरियाणा: हरियाणा के रेवाडी के गांव मे लुहाना मे 5 दिसंबर 2023 को खेत में एक व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ था। पुलिस ने लुहाना के सरपंच मामचंद की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया था । रेवाड़ी में गुजरात के रहने वाले धर्मेश भाई जोशी की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने भी माना कि शराब की लत की वजह से उसके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे। इसी के चलते उसकी मौत हुई। हत्या होने की पुष्टि नहीं हुई। हालांकि पुलिस ने ये भी कहा कि चूंकि होटल मालिक और उसके मैनेजर ने शव को दूर ले जाकर जलाया, इसलिए उनके खिलाफ धारा-302 के तहत कोर्ट में चालान पेश करेंगे।
अधजली हालत में मिली थी डेडबॉडी
लुहाना गांव में निमोठ रोड पर जंगल के अंदर एक व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ था। पुलिस ने लुहाना के सरपंच मामचंद की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया था। बाद में उसकी शिनाख्त गुजरात के राजकोट जिला के मादापुर गांव निवासी धर्मेश भाई जोशी के रूप में हुई थी।
पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि धर्मेश भाई जोशी 27 नवंबर को घूमने के लिए रेवाड़ी आया था और रेलवे रोड पर होटल में ठहरा हुआ था।हरियाणा के रेवाडी के इस गांव में किन्नर नहीं सकेगें मन मर्जी से शगुन राशि, जानिए क्यों
होटल मालिक-मैनेजर दोनों गिरफ्तार
पुलिस ने होटल के मालिक सचिन और मैनेजर यूपी के फर्रुखाबाद निवासी पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस की तरफ से बताया गया कि 4 दिसंबर को धर्मेश भाई जोशी होटल के कमरे में ही शराब पी रहा था। वह अचानक बहोश हो गया।
दोनों ने शव को लेकर लुहाना खेतो में पहुंचे तथा उसका बैग, कपड़े रख डीजल डालकर आग लगा दी। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना था कि दोनों ने पकड़े जाने के डर से उसके शव को जलाया। जबकि उसकी मोत पहले ही हो चुकी थी।