Pollution: हरियाणा में भले ही ग्रेप्स 2 लगा दिया गया हो लेकिन कूडा व पराली जलाना नही थम रहा है।
प्रतिबंध के बावजूद हरियाणा के कई जिलों में आज भी प्रदूषण aqi 400 से ज्यादा बना हुआ है सबसे अहम बात यह है की सरेआम चलाए जा रहे कूड़े हुए पराली के बावजूद हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कार्रवाई के नाम पर आंखें बंद की हुई है।
अगर विभाग कार्रवाई करता तो अवश्य ही ऐसे लोगों को डर रहता और वह कूड़ा व पराली नहीं जलाते। हर साल इसी माह में तेजी से प्रदूषण बढ़ जाता है एनजीटी की सख्ती के स्थानीय विभाग केवल कागचो में कार्रवाई कर रहा है।

















