International News: आतंकी यासीन की महबूबा मुशाल हुसैन मलिक पाकिस्तान सरकार में बनीं मंत्री

MUSHAL MALIK
उम्रकैद की सजा काट रहा है JKLF चीफ आतंकी यासीन

International News:  अलगाववादी नेता और टेरर फंडिंग मामले में आजीवन जेल काट रहे यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक को पाकिस्तान सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इसी के चलते आजकल सोशल मीडिया पर दोनो की फोटो खूब वायरल हो रही है।

PAKISTAN

जानिए कौन है यासीन मलिक
यासीन मलिक 2019 से जेल में बंद है। उसे 2017 के टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। NIA ने यासीन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पिछले साल मई में दिल्ली की एक अदालत ने यासीन को दोषी करार दिया था और उसे उम्र कैद की सजा सुनाई थी।देश की सबसे लंबी रेंज वाला रिवॉल्वर ‘प्रबल’ आज होगा लॉन्च, जानिए क्या है इसकी खासियत

यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन का जन्म पाकिस्तान में हुआ। उनके पिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त अर्थशास्त्री थे। जबकि मां पाकिस्तान मुस्लिम लीग की महिला इकाई की पूर्व महासचिव रह चुकी हैं। मुशाल के भाई हैदर अली मलकि विदेश नीति के विद्वान और अमेरिका में प्रोफेसर हैं।

yasin malik

गुरूवार को ली थी शपथ
मुशाल हुसैन मलिक को कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक की कैबिनेट में जगह मिली है। मुशाल मलिक पीएम अनवर उल हक की स्पेशल असिस्टेंट होंगी।हरियाणा में 450 कालोनी हुई नियमित, जानिए अपने शहर की सूची

मुशाल मलिक के अलावा जलील अब्बास जिलानी विदेश मंत्री, सरफराज बुग्ती गृह मंत्री, डॉ श्मशाद अख्तर वित्त मंत्री, जनरल (रि) अनवर अहमद रक्षा मंत्री बने हैं। कार्यवाहक पीएम अनवर उल हक की कैबिनेट ने शपथ ली है।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan