Rewari: : रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव ने कहा भाजपा सरकार के राज में सभी भर्तियों के पेपर लीक हो रहे हैं। युजीसी नेट, नीट का पेपर भी लीक होने के चलते रद्द कर दिया है। इस तरह से मौजूदा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी।
कांग्रेसी विधायक चिरंजीव राव ने धारूहेड़ा में कार्यकर्ताओं की बैठक ली तो विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव माजरा श्योराज में सामुदायिक भवन की चार दीवारी का लोकार्पण किया और वहीं दूसरी ओर गांव बूढ़पुर में भी रास्ते का उद्घाटन किया।
विधायक चिरंजीव राव ने कहा लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद हरियाणा में भी भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की एक भी सीट नहीं आई थी फिर भी हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के 31 विधायक जीते थे और इस बार तो लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के 5 सांसद बने हैं जिससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है की 3 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की भारी बहुमत से सरकार बनाने का काम जनता करेगी।
राव ने कहा महीने में मात्र 10 दिन नहर चल रही है, बिजली के लंबे-लंबे कट लग रहे हैं तो रेवाड़ी शहर में लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा, बाजार की सड़के टूटी पड़ी है, नालों की सफाई नहीं की जा रही है। मौजूदा सरकार व प्रशासन कुम्भकरणी नींद में सोया पड़ा है जनता की सूद लेने वाला कोई नहीं है।
सिर्फ कागजों में रही योजनाएं: विधायक चिरंजीव राव ने कहा भाजपा सरकार 400 पार का नारा देकर संविधान बदलने की तैयारी में थी। इसलिए जनता ने भाजपा को सबक सिखा दिया है। जनता ने बता दिया देश और संविधान से बड़ा कोई नहीं है। राव ने कहा हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 6 हजार, रसोई गैस सिलेंडर ₹500 का, बिजली की 300 यूनिट फ्री, गरीबों को प्लांट और मकान, कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम इत्यादि दी जाएगी। इस मौके पर उनके साथ सरपंच, पूर्व सरपंच व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।