सर्वे में हुआ खुलासा, मोदी के काम से कितने फीसदी लोग है खुश, जानिए क्या मिला जबाब

PM MODI

Modi Survey: आपका नेता कैसा हो, ये तो सभी चुनाव होते समय पूछते रहते हैं सभी का यही जबाव रहता है ईमानदार, कर्मशील, जझारू…. आदि। लेकिन नेता बनने के बाद कुछ ही कम लोग उनका सर्वे करवाते है। क्योकि सत्ता में सर्वे करना एक बहुत बडा चैलेस होता है।राहुल गांधी ने कहा -इंकलाब जिंदाबाद, मैं BJP -RSS से नहीं डरता

एक एजेंसी ने किया सर्वे: हाल ही मे एक राष्ट्र्रीय न्यूज एजेसी ने दस हजार लोगों को शामिल करके उनसे अलग-अलग सवाल किए गए। इसी सर्वे में लोगों से पूछा गया कि पीएम मोदी का काम कैसा है? इस सवाल के जवाब में लोगों ने जो उत्तर दिए उससे प्रतीत होता है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता कम नहीं हुई है।

रिजल्ट (Surve) 
काम बेहतर            : 53 फीसदी
काम संतोषजनक : 32 फीसदी
काम खराब            : 15 फीसदी
Rewari-Narnaul Outer Bypass: 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा आउटर बाईपास का आधा हिस्सा
सर्वे में 55 फीसदी लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम बहुत बेहतर है, जबकि 32 फीसदी लोगों का मानना है कि पीएम मोदी का काम संतोषजनक है। वहीं, 15 फीसदी लोग मानते हैं कि पीएम मोदी का काम बेहद खराब है।

नोट: ये आकडे एक एजेंंसी की ओर से बताए गए है। इस खबर की ओर खुद कोई सर्वे नहीं करवाया गया है।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan