यह भी पढ़े:- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही है अनेक योजनाएं: संतोष यादव
Karnataka Election 2023: राहुल गांधी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा
Rahul Gandhi Kolar Speech: राहुल गांधी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार बनेगी तो सब काम बहुत जल्द करेंगे, किसी भी वादे में देरी नहीं होगी और बड़े वादों को बहुत जल्द पूरा करेंगे.”
वे रविवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के एलान के बाद कोलार में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एक बार फिर से अडानी मामले को जनता के सामने रखा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अडानी जैसे लोगों की मदद की और कर्नाटक में बीजेपी सरकार ने क्या काम किया? उन्होंने 40 प्रतिशत कमीशन खाया है।Rewari News: धारूहेडा से छात्रा गायब
यह (बीजेपी) सोचती है कि मुझे संसद से हटाकर, धमकाकर, डरा देंगे। मैं इनसे नहीं डरता। मैं फिर दोहराता हूं कि प्रधानमंत्री जी यह 20,000 करोड़ रुपए अडानी की शेल कंपनी में किसके हैं? जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा मैं तब तक नहीं रुकुंगा।
मुझे अयोग्य घोषित कर दो, जेल में डाल दो कुछ भी कर दो मुझे फर्क नहीं पड़ता. अडानी की डिफेंस इंन्फ्रास्ट्रक्चर की कंपनी में चीन का डायरेक्टर बैठा है. अडानी की शेल कंपनी में चीन का डायरेक्टर है. इसमें कोई जांच नहीं हो रही है. इसके बाद वह ध्यान भटकाने की बात करते हैं.
Delhi News: रेवाडी के आप कार्यकर्ताओ ने दिल्ली जाकर किया विरोध प्रदर्शन
वायनाड से पूर्व सांसद राहुल ने कहा, “प्रधानमंत्री जी अगर आप हज़ारों करोड़ रुपए अडानी को दे सकते हैं तो हम गरीबों, महिलाओं, युवाओं को पैसा दे सकते हैं. आपने दिल भर के अडानी की मदद की हम दिल भर के कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे.”
कांग्रेस की बनेगी सरकार: राहुल गांधी
मुझे जेल में डाल दो मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. मुझे संसद से अमान्य घोषत किया गया मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं।
कोलार में राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार आ रही है. अडाणी की शेल कंपनी में चीन का डायरेक्टर है।