पाकिस्तान में सियासी जंग: विपक्ष का असेंबली पर कब्जा, इमरान ने कहा चुनावो की तैयारियां करें, जानें अब आगे क्या होगा

Best,24News, New Delhi: कई दिनो से चर्चा राजनैतिक सुखियो मे आए पाकिस्तान में भले ही सियासी संकट इमरान खान के लिए रविवार को टला गया हो। लेकिन कभी पासा पल्ट सकता है। रविवार को विपक्ष ने नेशनल असेंबली पर कब्ज़ा कर लिया है और अयाज़ सादिक को अपना स्पीकर चुन लिया है। इसके बाद स्वयं ही अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवा ली।

विश्व हिन्दू परिषद् की ओर से धूमधाम से मनाया धारूहेडा में नूतन वर्ष-Best24news
संसद में विपक्ष का प्रोटेस्ट अभी भी जारी है। वहीं, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पीएम इमरान खान की सलाह पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने देश की स्थिति पर स्वत: संज्ञान लिया है।

Rewari News: ज्ञानी यादव बने OBC कांग्रेस के जिला रेवाडी प्रधान-Best24News
बता दें कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए इमरान खान ने नए सिरे से चुनाव कराने की भी मांग की। खान ने कहा, “मैं पाकिस्तान के लोगों से चुनाव की तैयारी करने का आह्वान करता हूं।”

 

सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री फारुख हबीब ने कहा है कि 90 दिनों के भीतर चुनाव होंगे।इस दौरान 90 दिनों तक इमरान खान केयर टेकर प्रधानमंत्री रहेंगे।
Rewari Crime: दोस्त बनकर लिंक भेजा, 21 हजार का लगाया चूना-Best24News
सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः लिया संज्ञान

 

अविश्वास प्रस्ताव खारिज किये जाने के बाद पीएमएलएन और पीपीपी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसके बाद पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच का गठन भी कर दिया है।

Rewari Crime: दोस्त बनकर लिंक भेजा, 21 हजार का लगाया चूना-Best24News

इस मामले पर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उच्चतम न्यायालय रविवार को देश में रविवार के राजनीतिक घटनाक्रम से अवगत है।उनके कार्यालय से एक बयान में कहा गया है कि मुख्य न्यायाधीश ने “मौजूदा स्थिति पर ध्यान दिया है। आगे के विवरण जल्द ही साझा किए जाएंगे।”

पीपीपी ने लगाया सविंधान उल्लंघन करने का आरोप :
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने सरकार पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव आवाम को बधाई देते हुए कहा कि डिप्टी स्पीकर ने ‘‘सत्ता बदलने की कोशिश और विदेशी षडयंत्र को विफल कर दिया है।”

सेना इन सब से दूर
इस मामले पर सेना के जनसंपर्क विंग के प्रमुख मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने रविवार के घटनाक्रम में सेना की भागीदारी के बारे में एक सवाल के जवाब में मीडिया से कहा, “आज जो कुछ भी हुआ उसमें सेना की कोई भूमिका नहीं है।”
बता दें कि डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने पीएम खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए रद्द कर दिया। मतदान होने से कुछ घंटे पहले विपक्ष द्वारा नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद सूरी कुर्सी पर थे।