Political News: जननायक जनता पार्टी (जजपा) 7 दिसंबर को स्थापना दिवस मनाने जा रही है। इसी को लेकर जुलाना में शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। बता दें कि हरियाणा की राजनीति में जींद की धरती को बदलाव का प्रतीक माना जाता है। कई राजनीतिक प्रयोग, नए संगठन और सत्ता परिवर्तन की कहानियां यहीं से शुरू हुई हैं। इसी को लेकर एक बा फिर पार्टी के स्थापना दिवस पर शक्ति प्रदर्शन और नई शुरुआत की जाएगी।
बता दे कि पार्टी नेतृत्व इस रैली को बेहद महत्वपूर्ण बता रहा है, क्योंकि यही वह धरती है जहां से जजपा ने अपनी असली ताकत हासिल की थी और पहली बार दस विधानसभा सीटें जीतकर प्रदेश की सत्ता में साझेदारी बनाई थी। पार्टी के गठन के पीछे भी जींद का यह जज्बा ही मुख्य प्रेरणा रहा था, जिसने कम समय में संगठन को प्रदेश की राजनीति का मजबूत खिलाड़ी बना दिया।
राजनीतिक पुनर्जागरण की तैयारी: बता दे अब जब पार्टी सत्ता से बाहर है, जजपा फिर से उसी भूमि पर लौट रही है जहां से उसके उदय की शुरुआत हुई थी। यही वजह है कि जुलाना की यह रैली सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि संगठन के राजनीतिक पुनर्जागरण की तैयारी मानी जा रही है। रैली में बड़े संगठनात्मक बदलावों और रणनीतिक निर्णयों की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है, जो आगामी चुनावी सियासत के लिहाज से अहम साबित हो सकते हैं।
रैवाड़ी में बैठक आयोजित: जजपा स्थापना की तैयारियो को लेकर रेवाड़ी में भी तैयारियां तेज हो गई हैं। पायलट चौक के पास जिला अध्यक्ष विजय पंच की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। निर्णय लिया गया कि कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को रैली के लिए आमंत्रित करेंगे। बैठक में बिमला चौधरी, भूप सिंह रसियावास, भीम सिंह हरचंदपुर, धर्मपाल देशवाल, मनोज सरपंच सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

















