Political News Haryana: धारूहेड़ा: पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि हरियाणा की जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से पूरी तरह परेशान हो चुकी है। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि चुनावों में वोट चोरी जैसे गंभीर आरोप लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर कर रहे हैं और जनता अब इन सब बातों को भली-भांति समझ चुकी है।Political News Haryana
सद्भाव यात्रा के दौरान लोगों का मिल रहा समर्थन इस बात का प्रमाण है कि जनता नफरत और विभाजन नहीं, बल्कि विकास, रोजगार और सामाजिक समरसता चाहती है। चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि सद्भाव यात्रा आगे सोहना विधानसभा की ओर बढ़ते हुए पूरे प्रदेश में यही संदेश दे रही है कि खोखले नारों और दिखावटी राष्ट्रभक्ति से जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सच्ची राष्ट्रभक्ति वही है, जो जनता की बुनियादी समस्याओं का समाधान करे।Political News Haryana
बेरोजकारी से युवा परेशान: हरियाणा में युवा रोजगार के लिए भटक रहा है, महंगाई लगातार बढ़ रही है और सरकार इन मुद्दों पर गंभीर नजर नहीं आ रही। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नए-नए शोरगुल खड़े कर रही है, लेकिन जनता अब इन हथकंडों में आने वाली नहीं है।
पूर्व सांसद चौधरी बृजेंद्र सिंह ने भी भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कभी जाट-नॉन जाट तो कभी अहीर-नॉन अहीर जैसे विभाजनकारी मुद्दे उछालकर जनता को बांटने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति से प्रदेश का भला नहीं हो सकता। सरकार का काम समाज को जोड़ना और समस्याओं का समाधान करना होना चाहिए, न कि लोगों को जातियों में बांटना।
चौधरी बृजेंद्र सिंह ने धारूहेड़ा क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि यह इलाका देश के सबसे अधिक प्रदूषित औद्योगिक क्षेत्रों में गिना जाने लगा है। पर्यावरण संकट लगातार गहराता जा रहा है, लेकिन सरकार के पास प्रदूषण रोकने के लिए कोई ठोस नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि केवल नारे लगाने से राष्ट्रसेवा नहीं होती। असली राष्ट्रसेवा जनता को स्वच्छ हवा, सम्मानजनक रोजगार और सुरक्षित भविष्य देना है।
मसानी बैराज दूषित पानी के लिए प्रशासन जिम्मेदार‘ पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने स्थानीय विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि मसानी बैराज में गिरने वाले गंदे पानी का समाधान आज तक नहीं हो पाया है, क्षेत्र में भिवाड़ी से दूषित पानी आना सरकार की नाकामी को उजागर करती हैं।
दोनों नेताओं ने कहा कि सद्भाव यात्रा का उद्देश्य लोगों को जोड़ना और जनता की आवाज को मजबूती से उठाना है। यात्रा के दौरान मिल रहा समर्थन यह साफ दर्शाता है कि प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है और आने वाले समय में इसका असर राजनीति में भी साफ दिखाई देगा।
















