Political News Haryana: पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने थामा आप का दामन, रेवाड़ी से लडेगें चुनाव

पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने थामा आप का दामन, रेवाड़ी से लडेगें चुनाव
पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने थामा आप का दामन, रेवाड़ी से लडेगें चुनाव

इस बार फिर टिकडी बिगाड सकती है भाजपा का खेल
Political News Haryana: भाजपा की रेवाड़ी की टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए पूर्व जिला प्रमुश ने मंगलवार को आप यानि आम आदमी की पार्टी का दामन थाम लिया है। वे रेवाड़ी विधानसभा से चुनाव लडेगें। टिकट से बागी हुए नेताओ की तिगडी भाजपा का खेल बिगाड सकती है। Political News Haryana

 

बागियोंं ने भाजपा की टैंशन: रेवाड़ी और काेसली विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा के साथ रेवाड़ी व कोसली में विरोध कम नहीं हो रहा है। भाजपा ने कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव को रेवाड़ी व अनिल डहीना को कोसली उम्मीदवार बनाया है।Political News Haryana

पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने थामा आप का दामन, रेवाड़ी से लडेगें चुनाव
पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने थामा आप का दामन, रेवाड़ी से लडेगें चुनाव

कांग्रेस ने विधायक चिरंजीव राव को दोबारा मौका दिया है। टिकट वितरण के बाद रेवाड़ी व कोसली सीट पर भाजपा के नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया है। बगावत करने वाले नेताओं ने चुनाव लड़ने की हुंकार भर दी है।Political News Haryana

थामा आप का दामन: भाजपा में रेवाड़ी से टिकट को दावेदार पूर्व जिला प्रमुख ने मंगलवार को दामन थाम लिया हैं पूर्व जिला प्रमुख का अच्छा वोट बेंक है। वे अपने भी चुनाव रेवाड़ी लड चुके है जिसमें काफी मत देकर दमदार विरोधियों को टक्कर दी थी।Political News Haryana

वहीं, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास व पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन अरविंद यादव के घर पहुंचकर गुप्त मीटिंग की। हालांकि किसी भी नेता ने मीटिंग को लेकर पत्ते नहीं खोले, बल्कि कहा कि यह सामान्य चाय पर चर्चा थी। इस तिकड़ी की बैठक ने संकेत जरूर दे दिए हैंPolitical News Haryana

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan