POLITICALBREAKING NEWSHARYANA

Political News: कांग्रेस पार्टी ने गुरूग्राम में झोकी ताकत, शहरी निकाय चुनावों को लेकर जारी किया घोषणापत्र

Political News: हरियाणा में शहरी निकाय चुनावों को लेकर भाजपा ओर कांग्रेस पार्टी (Haryana Congress Party) ने ताकत झोकी हुई है। इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी (Haryana Congress Party) ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है।

कांग्रेस पार्टी ने नेताओं ने घोषणापत्र के अलावा आमजन से अपील करते हुए कहा कि 10 साल में भाजपा ने जो काम किया वह आपके सामने है। अगर आप अपने शहर का विकास चाहते हो कांगेस पार्टी को बहुमत देकर ​जिताए।

इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव समेत पार्टी के कई सीनियर ने अपने अपने संबोधन में पार्टी की नितियों का बखान किया।

Colleges Students
Haryana Chirag Yojana: अब प्राईवेट स्कूलों में नही देनी पडेगी फीस, इसके लिए यहां करें अप्लाई

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से सत्ता में होने के बावजूद आज लोग सुविधाओ को लेकर भटक रहे है। रोजगार देने का दावा करने वाली सरकार ने रोजगार के नाम युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। युवा रोजगार के इंतजार में जगह जगह धक्के खा रहे है।

कांग्रेन ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुग्राम को भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर ठगने के अलावा कुछ नहीं किया है। 10 साल में आप सभी अच्छी तरह से पहचान चुके हो कि भाजपा कितनी जनहित पार्टी है। अब इसे बदलने का समय आ गया है।

कांग्रेस की ओर से की घोषणाए

  • गुरूग्राम जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान
  • सिविल अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरू
    माता शीतला देवी मंदिर के निर्माण
  • डोर- टू- डोर कचरा कलेक्शन
  • पुरानी नालियों की सफाई और पक्का करवाना
  • हर वार्ड में लाइब्रेरी और Wi- Fi सुविधा
    महिलाओं और सफाई कर्मचारियों के लिए हर वार्ड में क्रेच सुविधा
  • खुले जिम और सार्वजनिक स्थानों पर सुविधाएं

 

Gurugram Metro
Gurugram Metro को मिली हरी झंडी! यहां बनेगे स्टेशन, ये है पूरा रूट मैप

 

 

  • अतिक्रमण से बचाव
  • स्ट्रीट वेंडिंग जोन का निर्माण
  • संपत्ति आईडी में सुधार
  • बाजार मे CCTV कैमरे
  • बेसहारा गौवंश से छुटकारा
  • शहर के चौराहो का सोद्रियकरण

 

Hisar Airport को मिला उड़ान भरने का लाइसेंस, नरेंद्र मोदी पहली उठान को करेंगें रवाना
Hisar Airport को मिला उड़ान भरने का लाइसेंस, नरेंद्र मोदी पहली इस दिन उठान को करेंगें रवाना !

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button