Political Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली से पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार ने भाजपा को बडा झटका दे दिया है। Parti Rule पर चलने वाले विक्रम ठेकेदार ने पानी की चुनाव से पहले अलविदा कर दिया हैं। पूर्व मंत्री (BJP News Kosli) का पार्टी से अलबिदा होना भापजा को काफी नुकसान दायक हो सकता है। Political Haryana
बता दे कि भाजपा से इस्तीफा देने वाले बिक्रम ठेकेदार कोसली हलके से भाजपा सरकार (BJP News Haryana) में मंत्री रह चुके हैं। वह टिकट कटने से काफी समय से नाराज चल रहे थे। उन्होंने टिकट कटने के बाद अपने समर्थकों की जनसभा बुलाकर पार्टी के नेताओं पर हमला बोला था और चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे। हालांकि, उन्होंने नामांकन नहीं किया।Political Haryana
कांग्रेस को होगा फायदा: विक्रम ठेकेदार का अपना एक बडा नेटवर्क है। उनके हकों को पार्टी से इगनोर करने के चलत वे काफी नाराज थे। इसी के चलते चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस में जाने की आशंका
पूर्व मंत्री बिक्रम ठेकेदार कल कांग्रेस में जा सकते हैं। कोसली के बेरली में कल कांग्रेस उम्मीदवार के लिए रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा एक जनसभा करेंगे।
बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री कल बेरली में ही सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी जॉइन करेंगे। अचानक उनका पार्टी छोडना भाजपा के लिए बडा झटका साबित हो सकता है।
भाजपा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा
अचानक चुनाव से पहले पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार को इस्तीफा देने से भाजपा को झटका लगा है। बिक्रम ठेकेदार ने पत्र के जरिए भाजपा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा।Political Haryana