PM Modi NewsL 20 जून को बिहार छपरा में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशाल जनसभा होने वाला है। जहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सिवान, छपरा और गोपालगंज के साथ-साथ सांसद, विधायक और भारी संख्या में लोग पहुंचने वाले हैं। इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी पहुंचेंगे।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण पर है। कार्यक्रम को लेकर महज तीन दिन और बच गए हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सिवान के पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में 20 जून को विशाल जनसभा की तैयारी चल रही है। PM Modi News
PM Modi News सिवान की धरती से नया उद्घोष!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 जून को प्रस्तावित सिवान जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए आज ग्राम डोइला (सारण) में NDA की तरैया विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संगठन की शक्ति और समर्पण के साथ जुटने का आह्वान किया। यह सिर्फ सभा नहीं, विकसित भारत के भविष्य की बुलंद आवाज है, जिसे बिहार मजबूती से समर्थन दे रहा है।
कार्यस्थल का लिया है जायजा: बता दे कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सिवान के पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव तैयारियां चल रही है। 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिवान में कार्यक्रम होने वाला है। जिसकी तैयारी में अन्य राज्य से आए मजदूर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। वहीं मोदी के कार्यक्रम को लेकर बाहर से आए अधिकारियों की टीम कार्यक्रम स्थल का मॉनिटरिंग के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल का लगता जायजा ले रहे हैं। PM Modi News
पंडाल को लेकर चर्चा: वीआईपी पंडाल में गृह विभाग के मंत्री, बिहार डीजीपी, प्रदेश के मंत्री के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम के लिए यह वीआईपी पंडाल बनाए जा रहे हैं। इस वीआईपी पंडाल में जो अन्य जिला और राज्य से मंत्री आएंगे उन्हें ठहरने के लिए कमरे को तैयार किया जा रहा है।PM Modi News
जो भी गेस्ट बाहर से आएंगे उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ और परेशानी ना हो जिसको लेकर हाईटेक कमरे की तैयारी की जा रही है। वहीं मजदूरों ने बताया कि यह तैयारी 15 दिनों से चल रही है।PM Modi News

















