महाराष्ट्र के राज्यपाल ने रक्षा प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

1 11zon
मुंबई: अथर्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय रक्षा प्रदर्शनी का शुभारंभ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने आज कोरा केंद्र मैदान, बोरीवली मुंबई में किया।Rewari Crime: डेढ साल में आया था काबू, अब पुलिस कस्टडी से फरार इस अवसर के दौरान अथर्व फाउंडेशन के अध्यक्ष और बोरीवली विधायक सुनील राणे समेत सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी और कई प्रतिष्ठित और सेवानिवृत्त अधिकारी उपस्थित रहें।6 11zon प्रदर्शनी में भारतीय सशस्त्र बल अत्याधुनिक रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा सशस्त्र बलों में उपलब्ध अवसरों की जानकारी भी दी गई । सैनिकों के पराक्रम की अनकही गाथाएं ऑडियो-विजुअल के साथ कथन की गई और शहीद सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया गया । अथर्व फाउंडेशन द्वारा शहीद जवानों की बेटियों को शिक्षा के लिए मुफ्त लैपटॉप का भी वितरण किया गया । प्रदर्शनी का अनुभव लेने वाला हर कोई सेना के शानदार प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध था । देशभक्ति के गीतों ने हर किसी के दिल में भारत के लिए सम्मान और प्यार भर दिया।3 11zon कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सुनील राणे ने स्वयं लेफ्टिनेंट जनरल एचएस काहलों, जीओ सी (एमजी एंड जी सेक्टर) के मुख्यालय में मुलाकात की और रक्षा प्रदर्शनी की तैयारियों पर चर्चा की ।Rewari: मिड-डे मील वर्कर्स ने किया विरोध प्रदर्शन, छह माह से नहीं मिला है वेतन अथर्व फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, सोसाइटी , पार्कों का दौरा कर के लोगों को कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और उन्हें आमंत्रित किया।