Jammu Kashmir Election: कांग्रेस BJP और NC की पहली List जारी, जानिए कितने हिंदू और कितने है मुसलमान?

Jammu Kashmir Election: कांग्रेस BJP और NC की पहली List जारी, जानिए कितने हिंदू और कितने है मुसलमान?
Jammu Kashmir Election: कांग्रेस BJP और NC की पहली List जारी, जानिए कितने हिंदू और कितने है मुसलमान?

Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने है। पहले चरण के लिए सभी दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किर दिया है।

जानिए कितने सीटो पर हुआ ऐलान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने सबसे पहले 16 प्रत्याशियों, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 18 उम्मीदवारों की फिलाहल जारी हैै। वही नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन करने वाली कांग्रेस ने भी 9 सीटों नाम जारी किए है। Jammu Kashmir Election

बता दे कि इस बार जम्मू विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन हुअ है। गठबंधन के चलते इस बार जम्मू में कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने चुनाव में क्रमशः 51 और 32 सीट पर चुनाव लडेगें।जबकि बीजेपी अकेले ही मैदान में लगेगी। बीजेपी ने पहले 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

 

ELECTION

बीजेपी ने पहली सूची इन पर लागया दाव

भाजप की ओर से जारी 16 में से 10 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से है। इंदरवल से तारिक कीन, बनिहाल से समील भट, श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा से सोफी यूसु, पाम्पोर से सैयद शौकत गयूर, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से सैयद वजाहत, शनगुस अनंतनाग पूर्व से वीर सर्राफ और कोकरनाग से चौधरी रोशन हुसैन गुज्जर को टिकट भाजपा ने पहली सूची में शामिल किया गया है। Jammu Kashmir Election

कांग्रेस ने जारी की पहली सूची

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस ने 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी महासचिव गुलाम अहमद मीर को डोरू से और प्रदेश इकाई के पूर्व चीफ विकार रसूल वानी को बनिहाल से टिकट दिया गया है। त्राल सीट से सुरिंदर सिंह चन्नी, अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सईद, देवसर से अमानुल्लाह मंटू, इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज और डोडा पश्चिम से प्रदीप कुमार भगत पर दाव खेला है।

32 में 9 मुस्लिमों को टिकट दिया?

कांग्रेस जम्मू में इस बार 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पहली सूची 9 में से 7 उम्मीदवार मुस्लिम हैं। डोरू से गुलाम अहमद मीर, बनिहाल से विकार रसूल वानी, इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह देवसर से अमानुल्लाह मंटू, अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सईद, , भद्रवाह से नदीम शरीफ और डोडा से शेख रियाज को टिकट दिया गया है.Jammu Kashmir Election

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी जारी कि लिस्ट

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर चुनाव लड रही नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 18 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने अनंतनाग से पूर्व सांसद जस्टिस (रिटायर्ड) हसनैन मसूदी को पंपोर को दिया गया हैंJammu Kashmir Election

पूर्व विधायक मोहम्मद खलील बांद को पुलवामा से उम्मीदवार बनाया है। जबकि राजपोरा से गुलाम मोहि-उद-दीन मीर, जैनपोरा से शौकत हुसैन गनी, शोपियां से शेख मोहम्मद रफी और डीएच पोरा से पूर्व मंत्री सकीना इट्टू का मौका दिया गया हैV

नेशनल कॉन्फ्रेंस के 18 उम्मीदवारों की लिस्ट में 16 प्रत्याशी मुस्लिम समाज से आते हैं। सिर्फ दो उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनमें रामबन से अर्जुन सिंह राजू और पाडेर नागसानी से पूजा ठाकुर ही हिंदू है।

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan