हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव लडेगी भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी
न बीजेपी न ही कांग्रेस ने किसानो का भला किया
Best24News, Political News
Haryana: हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि अब किसान के वोट पर किसान ही राज करेगा। वर्तमान की राजनीति ने देश को बर्बाद करने का काम किया है।हरियाणा के विधानसभा चुनाव में हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस पर बोला हमला:गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि कांग्रेस किसी की नहीं है। कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कि कांग्रेस ने हमें मरने के लिए सड़क पर दिया छोड़ था, हम कांग्रेस के नौकर नहीं है।
ज्ञापन सौंप दी चेतावनी
चढ़ूनी शुक्रवार को रेवाड़ी शहर की अनाज मंडी स्थित किसान भवन में किसानों की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा । चढ़ूनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों कों मुआवजा राशि जल्द दे, वरना फिर किसान बड़ा आंदोलन करेंगे। बार बार सरकार झूठा जो आश्वसन दे रही वह गल्त है।
आंदोलन की दी चेतावनी
आखिर कब तक हम आंदोलन करेंगे। इसलिए हमने पार्टी बनाई है और विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे। इस देश को बर्बाद करने में बीजेपी और कांग्रेस दोनों बराबर है। पेरशान होकर भी हमेंं मजबूरी में चुनाव लडने का फेसला लेना पडा।
चढ़ूनी ने कहा कि हमें किसानों के लिए लड़ते हुए 32 साल हो गए। गरीब सिर्फ गरीब होता जा रहा है और अमीर अमीर होता जा रहा है। न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस किसानों का भला कर रही है। दोनो की किसानों का लूट रही है।