कर्नाटक में CM ने ली शपथ, राहुल गांधी बोले. लोगों ने मोहब्बत की दुकाने खोलीं

KRNATKA 2 CM
Spread the love

Political News: Best24News:  कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मिली जीत के ठीक एक सप्ताह बाद सिद्धारमैया ने आज दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं डी.के. शिवकुमार उपमुख्यमंत्री बने. साथ ही आठ अन्य विधायक ने भी मंत्री पद की शपथ ली.Political News: हरियाणा में जेजेपी का सूपड़ा साफ, राजस्थान में तलाश रही जमीन-पूर्व CM हुड्डा

कर्नाटक के लोगों ने मोहब्बत की दुकाने खोलीं

राहुल गांधी ने कहा, इस जीत का एक कारण कांग्रेस गरीब, दलित, आदिवासी और पिछडों के साथ खडी थी. हमारे साथ सच्चाई थी. आप सबने बीजेपी की नफरत को हरा दिया. आपने बीजेपी के करप्शन को हरा दिया. बीजेपी के पास घन दौलत,और पैसा था और हमारे पास कुछ नहीं था. इसलिए हम कर्नाटक की जनता को हम दिल से धन्यवाद अदा करते हैं.

KRNATKA CM
बेंगलुरु में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ विपक्ष के क्षेत्रीय दलों के दिग्गज भी शामिल हुए.इस मौके को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले गैर भाजपाई खेमे के लिए एकजुटता दिखाने के तौर पर भी देखा जा रहा है.
Haryana: रेवाडी डिपो से जयपुर और चढीगढ संचालित होगी 10 वोल्वो AC बसे
समारोह ये रहे मौजूद: इस समारोह में नीतीश कुमार, एमके स्टालिन, तेजस्वी यादव, महबूबा मुफ्ती मंच पर पहुंचे. वहां पर कमल हासन, सीताराम येचुरी, फारूक अब्दुल्ला, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सुखविंदर सिंह सुक्खू मंच पर मौजूद रहे.

ये मिली सौगात

कर्नाटक की नव नियुक्त कांग्रेस सरकार अपनी पहली कैबिनेट में अपने इन 5 चुनावी वादों को पूरा करने जा रही है. इन पांच घोषणाओं को पूरा करने का एलान कर दिया है.

  •  200 यूनिट तक बिजली फ्री
  • गरीब परिवार की मुखिया महिला को 2 हजार महीना
  • महिलाओं के लिए यातायात फ्री
  • बेरोजगारों को दो साल तक भत्ता – ग्रेजुएट को तीन हजार, डिप्लोमा को डेढ़ हजार
  • बीपीएल परिवारों को दस किलो चावल फ्री