रेवाड़ी: हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में की गई चूक की कड़े शब्दों में निंदा की है।
उन्होंने कहा कि यह एक शर्मनाक कृत्य है कि पंजाब के कल्याण हेतु हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने वहां पहुंच रहे पीएम नरेन्द्र मोदी के काफिले को रोका गया। पीएम की सुरक्षा में हुई इस चूक में कांग्रेस के षड्यंत्र की बू आ रही है, पंजाब की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी। पंजाब पुलिस की ओर से पीएम की रैली जा रहे काफिले की रोका गया है। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पंजाब में रैली करने से रोकना निंदनीय है और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का रूट गोपनीय होता है लेकिन उसको डिस्कलोज किया गया यह पंजाब सरकार और पुलिस का फेलियर है।