Political News: हरियाणा में अक्टूबर में चुनाव होने है। विधानसभा के 90 सीटो पर प्रत्यार्शी के नाम को लेकर भंडदग मची हुई है। लोकसभा में हार के बाद भाजपा को टिकट वितरण को लेकर काफी मश्क्कत करनी पड रही है।
राव ने दिखाए तेवर, बुलाया दिल्ली
चुनाव में तैयार की कमेटी की ओर से राव इंंद्रजीत के कई सीटों पर बदलाव करना चाहते है। ऐसे राव ने कडे तेवर कर लिए है। भाजपा विधानसभा में अपना गेम खोना नहीं चाहती। इललिए राव साहब से सराह मशवीरा के लिए दिल्ली में बुलाया गया है।
राव इंद्रजीत ने मांगी थी ये सीटे
जुड़े सूत्रों के अनुसार राव इंद्रजीत सिंह ने बीजेपी हाई मकान से 6 सीटें मांगी थी। जिनमें अटेली, नारनौल, कोसली, बावल, बादशाहपुर और पटौदी सीट शामिल हैं। राव ने साफ कह दिय है कि पटौदी और बावल सीट भाजप पैनल ने जिसका नाम दिय है उससे वह सहमत है। Political News
राव इंद्रजीत की दावेदारी पर हाईकमान राव को अटेली, कोसली, बादशाहपुर और नारनौल सीट अपने कार्यकर्ताओं को टिकट देने पर अडे हुए है। जबकि भाजपा हाईकमान आना कानीकर रही है। इसी को लेकर राव इंद्रजीन अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है।Political News
भाजपा चुनाव समिति की उडी नींद
कुछ दिन पहले गुरुग्राम में भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग हुई थी। टिकट वितरण को लेकर काफी विवाद हुआ। भाजपा ने राव इंद्रजीत को उनकी बेटी आरती राव के लिए सीट चुनने को कहा था। यह सुनकर राव ने दोटूक इनकार कर दिया।Political News
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने आरती की सीट केा लेकर कहा कि ये पार्टी के बीच का मामला है। आरती राव चुनाव लड़ेगी या नहीं और अगर लड़ेगी तो कौन सी सीट से, यह फैसला आरती राव का ही होगा।Political News