हरियाणा: हरियाणा नूंह में हुई हिंसा के बाद भाजपा में ब्यानबाजी को लेकर कलह शुरू हो गई है। रेवाड़ी में इसी के चलते नकली व असली बीजेपी के अपने अपने ब्यानो से हमला बोला जा रहा है।Haryana News: धारूहेड़ा में ANM ही नहीं, कैसे चलेगा मिशन इंद्रधनुष
रेवाड़ी उनके कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापडीवास ने कहा कि राव इन्द्रजीत सिंह दो नावों में सवारी कर रहे हैं। वे कांग्रेस में जाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। साथ ही कापड़ीवास ने कहा कि अब राजघरानों की राजनीति समाप्त होगी।
भाजपा के हुए दो टुकडे
2019 के विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास की भाजपा ने टिकट काट दी थी। टिकट कटने का आरोप कापड़ीवास ने राव इन्द्रजीत सिंह पर ही लगाया था।Rewari: प्रतिबंध के बाजवूद धडल्ले से चल रहे अहाते, संचालक दबोचा
भाजपा में शामिल होने के साढ़े 9 साल बाद भी उनकी दक्षिणी हरियाणा के बीजेपी के तमाम पुराने नेताओं से पटरी ठीक से नहीं बैठ पाई है। जिसकी वजह से अहीरवाल इलाके में भाजपा दो धड़ों में बंटी हुई है। सबसे अहम बात यह है आला अधिकरियो तक असली व नकली भाजपा की सही स्थिति ही नही पहुंच पाई है।