Political News Haryaan: चुनाव से पहले बडा झटका: पूर्व मंत्री ने छोडी जजपा, आगे का फेसला जनता पर छोडा

हरियाणा : हरियाणा में विधानसभा 2024 के पहले पहले चरखी दादरी में जेजेपी को बड़ा झटका मिला है। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने जेजेपी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। इतना नहीं रविवार को कि सतपाल सांगवान कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा आगे का फैसला जनता करेगी।Rewari: मुखबीर ने किया इशारा, दो साल से फरार दो गोतस्कर चढे हत्थे

SATPAL SANGWAN 2

जानिए कौन है सागवान: बता दें कि पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान 1996 में हविपा की टिकट पर पहली बार विधायक बने थे और बाद में कई चुनाव लड़े और 2009 में हजकां की टिकट पर दोबारा विधायक बने। इसी दौरान हजकां का कांग्रेस में विलय होने पर भूपेंद्र हुड्‌डा सरकार में सहकारिता मंत्री बने।Cyber crime: अनजान नंबर वाले रिश्तेदारों से सावधान, नहीं तो..

2014 में मिली हार: 2014 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव हार गए और 2019 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट कटने पर जजपा से विधानसभा का चुनाव लड़ा। इस चुनाव में सतपाल सांगवान दूसरे स्थान पर रहे थे। पिछले एक साल के दौरान सांगवान सार्वजनिक मंचों पर भी किसी भी पार्टी में नहीं होने का ऐलान कर चुके हैं।

SATPAL SANGWAN
सांगवान ने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार से जनता पूरी तरह से परेशान हो चुकी है लेकिन जनता की सुनने वाला कोई नहीं है। जनता की तकलीफ को देखते हुए व लोगों की मांग पर उन्हाेंने आगामी चुनाव लड़ने का मन बनाया है