DTH Recharge के नाम पर पुलिस कर्मी को लगाया 97 हजार का चूना

CYBER CRIME 1

DTH Recharge : कस्बे में साइबर क्राइम की ठगी नहीं रूक रही है। DTH Recharge रिचार्च करवाने के नाम पर शातिर ठगो ने एक पुलिस कर्मी को 97 हजार की ठगी कर ली। दूसरों को ठगी के प्रति जागरूक करने वाले खुद ही शातिरो के शिकार बन गए

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में जिला महेंदगढ के गांव काटी थाना अटेली निवासी राजेश ने बताया कि सीआईए धारूहेडा में कार्यरत है। उसने 17 अप्रैल को डीटीएच का 354 का रिजार्च किया। लेकिन उसके खाते से पैसे कट गए ओर रिचार्ज नहीं हुआ। जब उसने कस्टमर केयर से टॉल फ्री नंबर पर तो उसके पास फोन आया।

 

कस्टमर केयर नं0 8763994643 पर बात की जिसने मुझे बताया कि मै आपकी काल फारवर्ड कर रहा हुँ आपके पास अभी काल आयेगी। कुछ देरी बाद ही 9163285464 से मेरे पास काल आई जो उससे मेरी बात हुई जो मैने बताया कि मेरा टाट स्काई का 354 रु का रिचार्ज नही हुआ। कृप्या रिचार्ज चैक करे फिर उसने मुझसे एक एप्लीकेशन टाउनलोढ करवाई और बोला कि आप अपने मौबाईल नं0 डाल दे मैने अपना मौबाईल नं0 9466277747 डाल दिया फिर उसने कहा रिफंड पे लिखो।

 

मैने लिख दिया फिर बोला कि अपने मौबाईल के पहले 5 अंक डालो मैने अपने मौबाईल के 94662 (पांच अंक) डाले और कहा कि इनको ओके कर दो मैने ओके कर दिया फिर कहा 1998 का कोड डालो मैने कोड डाल दिया जो मैने खाता नं0 से 94662 रूपए कट गए। वहीं कुछ देर बार 1998 रुपये कट गये। उसने पुलिस को सूचना दी। उसके खाते से कुल 96660 रूपए कट गए। पुलिस ने धोखाधडी के आरोप मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।