Police Exam: हरियाणा पुलिस परीक्षा के लिए 26 सितंबर को रोडवेज प्रंबधन चलाएगा स्पेशल बसें

रेवाडी: सुनील चौहान। हरियाणा पुलिस के 26 सितंबर को होने वाले सब इंस्पेक्टर पद के एग्जाम के लिए रोडवेज प्रबंधन की तरफ से स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को पहले की तरह ही अग्रिम बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षा के लिए बसों को रिजर्व में भी रखा जाएगा। रोडवेज के डीटीएस प्रभारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि 26 सितंबर को पुलिस के सब इंस्पेक्टर पद के लिए एग्जाम आयोजित होने हैं। रेवाड़ी जिला के अभ्यर्थियों के अंबाला पंचकूला यमुनानगर सहित अन्य जिलों में परीक्षा केंद्र आवंटित हुए हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए प्रबंधन की तरफ से स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।इसके लिए अग्रिम बुकिंग 23 सितंबर से प्रारंभ की जाएगी। 26 सितंबर को ही राजस्थान में अध्यापक पात्रता परीक्षा होगी। इस परीक्षा के लिए भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की तरफ से आवेदन किए हुए हैं और ऐसे में हरियाणा पुलिस का एग्जाम भी इसी तिथि को होने के कारण आवेदकों की मुश्किल बढ़ गई है। हालांकि रोडवेज की तरफ से रीट की परीक्षा के लिए जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस दिन राजस्थान के रूटों पर भी अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा।