Face Book पर नौकरी के नाम ठगी करने वाला चढा पुलिस के हत्थे
धारूहेडा: विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले मे पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान जिला झज्जर के गांव फतेहपुर निवासी कपिल कुमार रूप में हुई है।
क्या था मामला: धारूहेड़ा के सेक्टर- चार के रहने वाले युद्धवीर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनका फेसबुक पर एक दोस्त केडी वर्मा है। उसने कुछ समय पहले अपने फेसबुक पर आउट आफ इंडिया नौकरी दिलाने का स्टेटस लगाया हुआ था। स्टेटस को देख कर उसने केडी वर्मा से संपर्क किया और बताया कि उसकी बेटी को नौकरी की जरूरत है।Bawal Accident: खड़े ट्राला से हाइवा टकराया, चालक की मौत
केडी वर्मा ने बताया कि वह करण राजपूत नाम के एक व्यक्ति के पास काम करता है, जो विदेश में लोगों को नौकरी दिलाता है। उसने बातो मे आकर पहले 20 हजार तथा दो दिन बाद 40 उसके खाते में भेज दिए। रुपये भेजने के बाद करण राजपूत ने युद्धवीर सिंह के व्हाट्सएप पर एक माह का दुबई का टूरिस्ट वीजा और एयरलाइंस इंश्योरेंस पालिसी की एक कापी भेज दी।
युद्धवीर सिंह ने बताया कि कुछ दिन बाद आरोपित ने काल कर बताया कि वह आफिस में खड़ा हुआ है और आज ही उनका काम हो जाएगा, लेकिन उन्हें एक लाख रुपये अभी देने होंगे। अगर आज रुपये नहीं दिए तो फिर काम में देरी हो जाएगी। युद्धवीर ने एक लाख रुपये भी ट्रांसफर कर दिए।
IGU Rewari: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का किया शुभारंभ
आरोपित ने न तो वर्क विजा व ज्वाइनिंग लेटर दिया और न ही रुपये वापस किए। आरोपित ने अपना मोबाइल भी स्विच आफ कर लिया, जिसके बाद ठगे जाने का पता लगा। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने युद्धवीर की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
तीन युवक जडे है गिरोह: आरोपितो ने फेसबुक ग्रुप बनाया हुआ है। नौकरी का झांसा देकर ग्राहक को फसाने वालो में कपिल भी शामिल है। इस गिरोह से जुडे दो आरोपी अभी पकड से बाहर है। दोनो गिरोह के आरोपियो के पते पर रेड मारी जारी है, जल्द ही दबोच लिया जाएगा।
प्रहलाद सिंह, थाना प्रभारी धारूहेडा