PM Narendra Modi Road Show in Kashi: बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद, हर-हर मोदी, घर-घर मोदी से गूंजा रोड शो

pm modi railli varansi
PM Narendra Modi Road Show in Kashi: नामांकन से पहले पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ धाम में पूजन- अर्चन किया। उन्होंने विधि- विधान से मंत्रोच्चार के बीच बाबा विश्वनाथ का पूजन कर लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए आशीर्वाद मांगा। हर-हर मोदी, घर-घर मोदी से गूंजा रोड शो…..  PM Narendra Modi Road Show   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी पहुंचे। उन्होंने रोड शो की शुरुआत बीएचयू गेट पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शाम पांच बजे शुरू की। वह अस्सी के रास्ते गोदौलिया से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर शाम 7:00 बजे पहुंचे। यहां दर्शन-पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया दोनों हाथ हिलाकर किया जनता का अभिवादन PM Narendra Modi Road Show काशी विश्वनाथ धाम पर रोड शो के समापन के दौरान हर- हर महादेव व हर-हर मोदी का उद्घोष गूंजता रहा। इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।   PM Narendra Modi Road Show वाराणसी के बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रात के खाने में नेनुआ की सब्जी, रोटी, दाल-चावल और साथ में मसालेदार छाछ परोसा गया। इसके पूर्व बरेका गेस्ट हाउस में पहुंचने के बाद पानी और अदरक वाली चाय दी गई। modi 1 पीएम का रोड शो में उमडी भीड पीएम मोदी की उर्जा बढ़ती जा रही है। रोड शो में लगातार वे लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं। पीएम मोदी का रोड शो जांगमबाड़ी मठ से आगे गोदौलिया की ओर बढ़ गया है। पीएम के साथ मौजूद सीएम योगी लगातार विक्ट्री साइन दिखाते हुए दिख रहे हैं।  PM Narendra Modi Road Show in Kashi   वाराणसी के बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रात के खाने में नेनुआ की सब्जी, रोटी, दाल-चावल और साथ में मसालेदार छाछ परोसा गया। इसके पूर्व बरेका गेस्ट हाउस में रात 8.39 मिनट पर पहुंचने के बाद पानी और अदरक वाली चाय दी गई। ब्यूरो काशी विश्वनाथ धाम पर रोड शो के समापन के दौरान हर- हर महादेव व हर-हर मोदी का  (PM Modi) उद्घोष गूंजता रहा। इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। PM Narendra Modi Road Show   काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के लिए पीएम मोदी को सदियों तक याद किया जाएगा क्योंकि काशी विश्वनाथ सिर्फ एक ज्योतिर्लिंग नहीं है, बल्कि ये भारत के 5000 सालों के बनते बिगड़ते इतिहास का गवाह है. इतिहास साक्षी है कि बाबा की इस नगरी पर मुगल बादशाह औरंगजेब ने कई आक्रमण किए. यहां की सभ्यता को तलवार के बल पर बदलने की कोशिश की. हर-हर मोदी, घर-घर मोदी से गूंजा रोड शो पीएम मोदी के रोड शो में वाराणसी ही नहीं प्रदेश के कई प्रमुख शहरों से आए लोग शामिल हुए हैं। मौजूद लोग हर-हर मोदी, घर- घर मोदी का उद्घोष करते रहे। PM Narendra Modi Road Show 2019 में पीएम मोदी ने चुनावों के दौरान वाराणसी में कहा था कि 5 साल पहले जब मैंने काशी में कदम रखा तो कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है. मैया ने मुझे इतना दुलार दिया, भाइयों और बहनों ने इतना प्यार दिया कि बनारस के फक्कड़पन में यह फकीर भी रम गया. जनता ने उन्हें भारी बहुमत से जीता कर फिर से पीएम पद की शपथ लेने भेज दिया.   काशी की जनता ये भली भांति जान चुकी है कि इतिहास के कई कालखंडों में जो हुआ अब वो दौर आने वाला नहीं है. पीएम मोदी ने ऐसी कमान संभाली है जो काशी वासियों को एक ही संदेश दे रही है कि जो विकास काशी का हो रहा है वो अतुलनीय है.   PM Narendra Modi Road Show पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में काशी विकास की नगरी के साथ साथ सांस्कृतिक-आध्यात्मिक राजधानी बन गया है. काशी के लिए तो पीएम मोदी द्वारा किए गए कार्यों की लिस्ट अंतहीन है. खास बात ये भी है कि वाराणसी जीआई हस्तशिल्प का हब बन गया है