रेवाड़ी AIIMS का शिलान्यास करेंगे PM Modi, डीसी ने किया दौरा
दिल्ली : केंद्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेवाड़ी मे बनाए जा रहे एम्स निर्माण को लेकर सभी कागजी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसी माह 23 सितंबर को प्रधानमंत्री के करकमलों द्वारा जल्द ही एम्स का शिलान्यास करवाया जाएगा।Haryana: फिर हुए कई अधिकारियों के तबादले, यहां देखे लिस्ट
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने पिछले दिनों मुलाकात के दौरान 23 सितंबर को आयोजित होने वाले शहीदी दिवस समारोह का न्योता दिया था। इसके साथ ही इसी दिन AIIMS का शिलान्यास करने का भी आग्रह किया था। इसके बाद से ही पीएम के 23 सितंबर को रेवाड़ी आने की चर्चा लगातार जोर पकड़ रही है।
हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने रेवाड़ी के गांव भालखी-माजरा गांव में प्रस्तावित AIIMS को लेकर बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही इसका शिलान्यास करेंगे।
डीसी ने किया दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों एम्स का शिलान्यास कराने के लिए चल रहे प्रयासों को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। वीरवार को डीसी व एसपी ने अधिकारियों के साथ एम्स की भूमि का जायजा लिया। डीसी राहुल हुड्डा व एसपी दीपक सहारन के साथ अन्य अधिकारियों ने माजरा स्थित जमीन पर पहुंचकर हेलीपैड व जनसभा स्थल बनाने को लेकर मंथन किया।Haryana: नशा मुक्ति अभियान शुरू, जानिए अपने शहर की साइक्लोथॉन यात्रा का रूट प्लान