Odisha Train Accident : पीएम मोदी बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, लापरवाही ने छीन ली 288 की जान

ORDISHA

Coromandel Express : ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम 3 ट्रेनें हादसे का शिकार हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन अब खत्म हो गया है। अब तक 288 यात्रियो के शव बरामद हो चुके है। पिछले 24 घंटे से मगहीन माहौल बना हुआ है, पूरे शहर में यात्रियो के परिजन विलाप कर रहे है।odisa train 2

लापरवाही ने छीन 288 लोगो की जान
रेलवे अधिकारियो की लापवाही से इतना बडा हादसा हुआ है। गाडियो को काट काट शव निकाले जा रहे है। पूरे देश की शौक की लहर दोड रही है। इतने बडे हादसे को लेकर कोहराम मचा हुआ है।Haryana Murder News: जींद में बाइक सवार बदमाशो ने गोलियो से युवक को भूना, इसी माह होनी थी शादी

मोदी ने कहा, दोषियो का बख्शा नहीं जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी घटना स्थल पर पहुंचे तथा अस्पतालो में घायलो व मृतको के परिजनो से मिले। मोदी साफ कहा इतने बडे हादसे के जिम्मेदार कर्मचारियो को किसी कीमत पर नहीं बख्या जाएगा। पूरे मामले की जांख् करवाई जाती है।

rail

 

58 ट्रेनें रद्द, 81 गाड़ियों का बदला गया मार्ग
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक अमिताभ शर्मा ने बताया कि 58 ट्रेनें रद्द हुई हैं और 81 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. 10 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेटेड हुई हैं. बहाली का काम स्थल पर बहुत जोर से चल रहा है और बहुत जल्द बहाली हो जाएगा.”