PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरे परिवारजनों मैं अभी काफी ऊंचाई लेप्चा पर से आया हूं. कहा जाता है कि पर्व वही होता है जहां परिवार होता है। पर्व के दिन अपने परिवार से दूर सीमा पर तैनात रहना, ये अपने आप में कर्तव्य निष्टा की पराकाष्ठा है।

रविवार (12 नवंबर) को हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में वीर जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जवानों में हौसला बढ़ाया और प्रेरित भी किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये अद्भुद मिलाप है. संयोग और आनंद से भऱ देने वाला ये पल मेरे, आपके और देशवासियों के लिए नया प्रकाश पहुंचाएगा, ऐसा मेरा विश्वास है। भारत के पहले गांव से जब दिवाली मना रहा हूं। देशवासियों को मेरी बधाई, दीपावली की शुभकामनाएं.”
परिवार की याद हर किसी को आती है, लेकिन आपके चेहरों पर इस कोने में भी उदासी नजर नहीं आ रही है। आपके उत्साह में कमी का नामों निशान तक नहीं है.”इंतजार खत्म: रेवाड़ी में जनवरी में शुरू होगा इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन कार्य, 170 बस एक साथ हो सकेंगी चार्जिंग
‘देश आपका कृतज्ञ और ऋणी रहेगा’
मोदी ने आगे कहा, “आप उत्साह से भरे हुए हैं, ऊर्जा से भरे हैं, क्योंकि आप जानते हैं कि 40 करोड़ देशवासियों का बड़ा परिवार भी आपका अपना ही है। देश इसलिए आपका कृतज्ञ है और ऋणी है. इसलिए दिवाली पर हर घर में एक दीया आपकी सलामती के लिए भी जलता है।Rajasthan Election: सोलंकी गो बैक के लगाए नारे, दिखाए काले झंडे
सेना में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी
पीएम मोदी ने नारी शक्ति की भी तारीफ हुए कहा, “बीते वर्षों में इंडियन आर्मी में 500 से ज्यादा महिला ऑफिसर्स को परमानेंट कमीशन दिया गया है। आज महिला पायलट रफैल जैसे फाइटर प्लेन उड़ा रहीं हैं। वॉरशिप पर भी पहली बार महिला ऑफिसर्स की तैनाती हो
















