PM Modi BRICS Summit: पीएम मोदी ने इन देशों को मान्यता देने का किया समर्थन

brics modi
दिल्ली: अर्जेंटीना और सऊदी अरब समेत छह देशों को ब्रिक्स में नए स्थायी सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के दौरान हुई चर्चा पर भारत का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स के विस्तार पर साथी देशों में सहमति बनी है। अर्जेंटीना और सऊदी अरब समेत छह देशों को ब्रिक्स में नए स्थायी सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। MODI
ग्लोबल संस्थानों के लिए मिसाल
पीएम मोदी ने कहा कि ‘जिन अन्य देशों ने भी ब्रिक्स से जुड़ने की इच्छा जताई है, भारत उन्हें भी पार्टनर देशों के तौर पर जुड़ने के लिए कंसेसस देगा। ब्रिक्स का आधुनिकीकरण और विस्तार इस बात का संदेश है कि विश्व के सभी संस्थानों को बदलते समय की परिस्थितियों के अनुरूप ढलना चाहिए।Rewari: दक्ष यादव मसानी ने शॉट पुट में जीता रजत यह ऐसी पहल है जो 20वीं सदी में स्थापित अन्य ग्लोबल संस्थानों के लिए एक मिसाल बन सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मुझे खुशी है कि तीन दिन की इस बैठक से कई सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।Haryana Housing Scheme: सीएम मनोहर लाल ने किया ऐलान: एक लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर हमने 15वीं वर्षगांठ पर इसका विस्तार करने का फैसला किया है। आज हम अर्जेंटीना, मिस्र, सऊदी अरब, ईरान, इथियोपिया और यूएई का ब्रिक्स में स्वागत करने के लिए सहमत हुए हैं।’