मनोहर तोहफा: गन्ने की खेती करने वाले किसानों को मिलेगा 3200 रूपए सब्सिडी, बस ये करना होगा काम

GANNA 11zon
Jind News, Best24News: हरियाणा की मनोहर सरकार ने सूबे में गन्ने की खेती को बढ़ावा देने की दिशा में एक नई पहल की है। इसी के चलते हरियाणा सरकार ने जींद जिले में गन्ने की खेती करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 3,200 रूपए सब्सिडी दी जाएगी।MP news: KHF ने दिवाली पर मिठाइ खिलाकर खुशियां बांटी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रोत्साहन राशि को देने के पीछे गन्ने के रकबे को बढ़ावा देना है ताकि गन्ने की खेती के दायरे में इजाफा हो सकें. उन्होंने बताया कि जिले में गन्ने का रकबा घटकर लगभग साढ़े 11 हजार एकड़ तक रह गया है.RSS की पहल: इन लोगों के साथ मनाई दीवाली वेबसाइट पर करें आवेदन कृषि विकास अधिकारी ने बताया कि किसान दो एकड़ तक योजना का लाभ नोटिफाइड किस्म गन्ना बिजाई कर ले सकता है। उन्होंने बताया कि गन्ना बिजाई करने वाले किसान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।Gold Prices: दीवाली के बाद Gold Prices धडाम से गिरा, जानिए आज का लेटैस्ट रेट इसका लाभ लेने के लिए किसान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने कहा है कि जींद जिले में गन्ने की खेती करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 3,200 रूपए सब्सिडी प्रदान की जाएगी।