HARYANA

Subros company’s big initiative: मानूसन के चलते मानेसर के आस पास लगाए एक हजार पौधे

Subros company’s big initiative: मानूसन हरियाणा में आ चुका है। पर्यावरण को शुद्ध रखने व एक पेड मां के नाम अभियान के चलते मानेसर के आस पास आधा दर्जन से अधिक गांवों में एक हजार से अधिक पोधरोपण किया।

सुब्रोस कंपनी की बडी पहल: मानूसन के चलते मानेसर के आस पास लगाए एक हजार पौधे
सुब्रोस कंपनी की बडी पहल: मानूसन के चलते मानेसर के आस पास लगाए एक हजार पौधे

कंपनी के एचआर प्रभारी पवन यादव ने बताया कि कंपनी की ओर से मानेसर के गांव मेजापुरख् जेतपुरख् साहरणा, घडी हरसुर, मिर्जापुर, जटोला व जसद के आस पास गांवों मे एक हजार जगह पौधारोपरण किया।

दिलाया संकल्प: इस मोके पर टीम की ओर से ग्रामीणाों को पोधों की देखभाल करने का संकल्प् भी दिलाया गया है।

Back to top button