Dharuhera: आकेडा स्कूल विद्यार्थियों ने किया हबर्ल पार्क का भ्रमण

आकेडा स्कूल विद्यार्थियों ने किया हबर्ल पार्क का भ्रमण
आकेडा स्कूल विद्यार्थियों ने किया हबर्ल पार्क का भ्रमण

Dharuhera: पर्यावरण को बचाने तथा पर्यावरण जागरूकता अभियान सप्ताह के चलते पी.एम.श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आकेडा के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य डॉ. सुविरा यादव के अगुवाई में हर्बल पार्क का भ्रमण किया और प्रत्येक विद्यार्थी ने एक छात्र एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया।

आकेडा स्कूल विद्यार्थियों ने किया हबर्ल पार्क का भ्रमण
आकेडा स्कूल विद्यार्थियों ने किया हबर्ल पार्क का भ्रमण

विद्यालय में इको क्लब इंचार्ज डॉ.सज्जन कौशिक ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए अभियान चलाया गया, जिसमें दूसरे दिन बच्चों ने ग्रामीणों को जागरूक किया व गांव के अंदर बच्चों ने रैली निकाली। बच्चों ने विद्यालय में भी पेड़ों की कटाई व छँटाई की तथा पेड़ पौधों के बारे में जानकारी हासिल की।

इस अवसर राजेंद्र ,शिवराज ,ललित यादव ,योगेश ,अमीर यादव, प्रवीन गुप्ता, अजय यादव ,अजीत जी, हरि प्रकाश ,भीमसेन ,वीरेंद्र जी ,लक्ष्मी यादव,नीतू ,मनीषा ,वंदना,रिमी, संजू किरण,राजेश, मंजू ,रीना, पूनम इत्यादि मौजूद रहे।