बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजना मिला श्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब
रेवाड़ी: यहां के सेक्टर 18 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हो गया। गुरुग्राम सेक्टर नौ स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सत्यमनु यादव ने बतौर मुख्य अतिथि विजेताओं का सम्मान किया।
NPA Chairman Election: चुनावो को लेकर सरगर्मी तेज, होट सीट बनी बावल, इस बार जानिए क्यों होगा खास
उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलों का विशेष महत्व है। इससे शारीरिक और मानसिक रूप से हमें बल मिलता है। व्यक्तित्व विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेलों में हिस्सा लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों में उपलब्धियां हासिल करने वालों को सम्मान और सुविधाएं दे रही है। इस महाविद्यालय की छात्राओं की हर क्षेत्र में उपलब्धियां रही हैं। प्रत्येक छात्रा को किसी न किसी रचनात्मक गतिविधि में हिस्सा जरूर लेना चाहिए।
प्रॉपर्टी टैंक्स सर्वे में खामियां, ठीक करवाने के लिए भटक रहे धारूहेडा के लोग
ये बने विजेता: कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. रणबीर सिंह यादव ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य शशि भूषण ने की। आयोजन के संयोजक नरेश कुमार ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में लंबी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस, जेवलिन, शाटपुट थ्रो के साथ फेंसी ड्रेस शो में भी छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डा. सत्येंद्र सिंह और डा. सुनीता यादव के संचालन में अंजना, निशा, अंतिम, वर्षा, रितु सहित अनेक छात्राओं को सम्मानित किया गया।
Transfer In Haryana : हरियाणा में IAS और HCS अधिकारियों का हुआ तबादाला, देखें लिस्ट
अंजना को मिला श्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार: बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजना को सत्र 2021-22 की श्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में अंतिम, अंजना, नेहा, 800 मीटर दौड़ में अंजना, प्रियंका, ऋतिका, डिस्कस थ्रो में कांता, सपना, वर्षा, जेवलिन थ्रो में अंजना, कांता, ज्योति, 400 मीटर दौड़ में अंतिम, अंजना और ललिता ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा100 मीटर रिले दौड़ में नेहा, पूजा, निशा, प्रियंका की टीम विजेता रही जबकि अंजना, कांता, अंतिम, पूजा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वर्षा, रितु, ज्योति, सुनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर छात्राओं ने फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उप प्राचार्या शोभा यादव ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
Viral video: कच्चा बादाम पर हरियाणवी गाणा सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम
ये रहे मौजूद: दो दिन तक चले आयोजन में डा. ज्योति यादव, राजवीर सिंह, बलबीर सिंह, डा. दलबीर सिंह, डा. यशपाल सिंह, डा. कविता सैनी, डा. धीरज, डा. राजेश यादव, नरेंद्र सिंह, पंकज कालरा, डा. हरीश शर्मा, डा. रितु चौधरी, डा. सुनील कुमार, डा. वीरेंद्र सिंह, दीपक कुमार, राजकुमार, तिलक राज, डा. जयश्री, संदीप कुमार, डा. सुचेता रानी, डा. रजनी, डा. अनीता, डा. रेखा के साथ एक्सटेंशन स्टाफ सदस्य और गैर शैक्षणिक स्टाफ ने विभिन्न प्रभार संभाले।