रेवाडी में प्रॉपर्टी टैक्स भरना जंग जीतने से कम नहीं..जानिए ऐसा क्यों

Best24News, Rewari:    रेवाडी में प्रॉपर्टी टैक्स (property tax)  भरना जंग जीतने से कम नहीं है। एक दो घंटे नंही बल्कि चार से पाचं घंटो में भी अगर टैक्स भर सके तो बहुत बडी उपलब्धि होगी। परिषद में 31 मार्च तक पूरा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराते हैं तो टैक्स पर 25% की छूट दी जाएगी। शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय के इन आदेशों के बाद नगर परिषद (नप) कार्यालय में टैक्स जमा कराने वालों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है, मगर नप के इंतजाम अधूरे रह गए। बिजली चली जाए तो उसके लिए यहां कोई दूसरा विकल्प ही उपलब्ध नहीं है। बिजली नहीं होने से काफी समय तक टैक्स जमा नहीं हो पाया। बाद में बिजली आने पर काम चालू हुआ। इससे लोगों को 4-5 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। बड़ी समस्या ये रही कि नप कार्यालय में आम लोगों के पीने के लिए पानी तक नहीं था। लोगों ने बिजली और पानी को लेकर कड़ी आपत्ति जताई। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो आनन-फानन में जनरेटर सेट के साथ पानी का टैंकर भी मंगाया गया। मगर तब तक बहुत से लोग लौट भी चुके थे। कर दाताओं ने मांग की है कि 31 मार्च तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए खास इंतजाम किए जाएं, ताकि बुजुर्गों व महिलाओं को परेशानी ना झेलनी पड़े। 5 काउंटर भी कम पड़ गए प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के लिए घंटों लगे। कार्यालय में 5 काउंटर बनाए हुए थे, जो कि कम पड़ गए। लोगों ने मांग की कि जरूरत के अनुसार बुजुर्गों और महिलाएं के काउंटर अलग-अलग बनाने के साथ ही काउंटर की संख्या भी और बढ़ाई जाए।   माहौल गरमाया तो शाम 4 बजे मंगाया पानी और जनरेटर नगर परिषद कार्यालय में अभी तक खुद का जनरेटर सेट ही नहीं है। यदि बिजली चली जाए या लाइन में फॉल्ट आ जाए तो शहर की सरकार (नगर परिषद) के कार्यालय में पूरी व्यवस्था ठप हो जाती है। बिजली जाते ही यहां काम की छुट्टी हो जाती है और कर्मचारी-अधिकारी दफ्तरों को छोड़कर बाहर आकर खड़े हो जाते हैं। लोगों को भी एक ही जवाब दिया जाता है बिजली आएगी तो काम होगा, वरना कल आना। कई बार तो 2-3 घंटे इंतजार कर लोग वापस भी लौट जाते हैं। ऐसा ही मंगलवार को भी रहा। सुबह 11 बजे से आए लोगों के अनुसार यहां बिजली नहीं थी। नप कार्यालय के आसपास बिजली होने तथा कार्यालय में नहीं होने को लेकर भी लोगों ने सवाल उठाए। वहीं गर्मी के बावजूद पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं होने से लोगों में रोष बढ़ गया। दोपहर बाद यहां विरोध शुरू हो गया। हंगामे की आशंका के चलते अधिकारी हरकत में आ गए और पानी टैंकर के साथ जनरेटर सेट भी मंगाया, जो कि शाम 4 बजे के बाद कार्यालय में पहुंचे। 11.30 बजे आए, शाम 4.30 बजे काम हुआ रोडवेज से रिटायर यूनियन के पूर्व प्रधान विनोद यादव ने बताया कि वे सुबह 11.30 बजे बाद यहां आए थे। टैक्स जमा कराने के लिए लाइन में लग गए, लेकिन बिजली नहीं होने से वेबसाइट नहीं चलने की बात कही। जबकि आसपास बिजली आ रही थी। इंतजार करने को बोलते रहे, मगर पीने को पानी की व्यवस्था तक नहीं की। शाम 4 बजे टैंकर व जनरेटर मंगाए।   टैक्स पर 25% पूरा बकाया भरा तो ब्याज माफ संपत्ति धारकों को वर्ष 2021-22 में संपत्ति कर पर 25% छूट दी गई है। यानी यदि 31 मार्च तक एक साल का प्रॉपर्टी जमा कराते हैं तो 25% छूट मिलेगी। इसके अतिरिक्त 2018-19 से 2020-21 तक ब्याज माफी का लाभ ले सकते हैं। यह उन संपत्ति मालिकों को मिलेगा जो 2018-19 से 2021-22 तक का पूरा बकाया 31 मार्च 2022 तक भुगतान कर देंगे। इसके अतिरिक्त प्रॉपर्टी आईडी में करेक्शन का काम भी नप कार्यालय में किया जा रहा है। 2022-23 के बिल इसी आधार पर आएंगे। कंपनी द्वारा असेस्मेंट नोटिस दिए जा रहे हैं। इनमें खामी है तो दुरूस्त करा लें। जनरेटर सेट खरीदा जाएगा नप चेयरपर्सन पूनम यादव का कहना है कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के लिए 5 काउंटर बनाए गए हैं। जनरेटर नहीं होने की समस्या के बारे में जैसे ही हमें पता लगा हमने तुरंत इसकी योजना तैयार करने के निर्देश दिए थे तथा 125 किलोवॉट का जनरेटर लगाने का प्लान किया। अब जनरेटर सेट के ऑर्डर किए जा चुके हैं।