Haryana: पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन का होगा आधुनिकरण, 6 करोड़ होगे खर्च

patodi
हरियाणा: रेलवे द्वारा पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 5 करोड़ 82 लाख रूपए के टैंडर जारी किए गए हैं। इस टैंडर के लिए अप्लाई करने कि अंतिम तिथि 24 अप्रैल निर्धारित कि गई है। ये टैंडर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छोड़े गए हैं।Rewari Accident: तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक सवार को कूचला दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान ने बताया कि डि आर एम के इस योजना के तहत 15 रेलवे स्टेशन को सेलेक्ट कर विकास करने के अधिकार है। दिल्ली रेवाड़ी सेक्शन पर पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन का चयन होना हमारे लिए गर्व कि बात है। क्योंकि इस योजना के तहत बड़े बड़े रेलवे स्टेशन का हि चयन हुआ है। ये सभी कार्य डि आर एम के अधीन गति शक्ति यूनिट कि देख रेख में किए जाएंगे। इस कार्य के लिए योगिन्द्र चौहान ने केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और डि आर एम डिंपी गर्ग का आभार व्यक्त किया। Rewari crime: IPL मैच पर सट्‌टा लगाते तीन काबू, लैपटॉप, 6 मोबाइल जबत इस योजना के तहत पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर प्लैटफॉर्म नं 2-3 का आर सी सी बनना, स्टेशन निर्माण, मुखौटा, ऊंचाई, अंदरूनी, प्रतीक्षा कक्ष, शौचालय और यातायात परिसंचरण में सुधार और पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर परिसंचरण क्षेत्र के सौंदर्यीकरण आदि के निर्माण कार्य और सुधार किए जाएंगे। इन कार्यो को संपूर्ण करने कि समय सीमा 9 महिने निर्धारित कि गई है।