Haryana news : हर गांव में बनेगें पैक्स, पेट्रोल पंप तक खोल सकेंगे किसान, जानिए क्या है नई योजना

BREAKING NEWS
हरियाणा:  हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी ने कहा कि सरकार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए प्रयासरत है। इसी के चलते प्रदेश के प्रत्येक गांव में पैक्स तथा हर पैक्स पर सीएससी सेंटर भी खोला जाएगा।हरियाणा में दो लाख कार्यकर्ताओं की होगी फौज तैयार, चार हजार कार्यकर्ताओं को दिलाई शपथ:अरविंद केजरीवाल पेक्स पर पैसों का लेनदेन किया जा सके और सरकार की तरफ से पैक्स के माध्यम से ज्वाइंट लाइविलिटी ग्रुप ( जेएलजी) में 4 महिलाओं को शामिल किया जाएगा। इन महिलाओं को किसी प्रकार का रोजगार स्थापित करने के लिए 50 हजार रुपए का ऋण भी उपलब्ध करवाया जाएगा। देश में खेती को सबसे बड़े व्यवसाय का दर्जा हासिल है। लेकिन किसान को व्यवसायी नहीं माना जाता। हरियाणा राज्य सहकारी एपेक्स बैंक (हरको) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की योजना को धरातल पर उतार कर अब किसान को उद्यमी के रूप में स्थापित करने की राह पर चला है।Fatehabad: हरपाल सिंह की मौत के मामले ने पकड़ा तूल, 40 गांवों के लोग लघुसचिवालय के बाहर धरने पर बैठे प्रदेश के 25 गांवों में चल रही संयुक्त पैक्स बता दें कि अभी तक प्रदेश में पांच से 25 गांवों की संयुक्त पैक्स चल रही हैं। योजना है कि इन सभी को बंद करके हर गांव में सहकारी समिति (सीएस) खोली जाएंगी। इनमें 176 तरह की सेवाएं दी जाएगी। इनके माध्यम से किसान को गांव में दुकान, कोल्ड स्टोरेज, कामन सर्विस सेंटर, जन औषधि केंद्र से लेकर पेट्रोल पंप तक खोलने की सुविधा होगी। इसके लिए सरकार की ओर से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।