Rewari news: मांस की ब्रिकी के विरोध में उतरे संगठन
रेवाड़ी: नवरात्रो में मांस की ब्रिकी नहीं होनी चाहिए। इसी के चलते धार्मिक और सामाजिक संगठनों की ओर रोक लगाने की मांग की गई है। शनिवार को इस संबंध में लोगों ने सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
लोगों का कहना था कि नवरात्र के पवित्र दिन शुरू हो गए हैं। सनातन धर्म में इन दिनों का विशेष महत्व होता है। इन दिनों में लोग विशेष पूजा अर्चना करते हैं और उपवास रखते हैं। इन दिनों में जीव हत्या व मांसाहार त्याज्य माना जाता है।
प्राय: देखने में आता है कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जीव हत्या व मांस की खुले में बिक्री होती है इसलिए नवरात्र के दौरान मांस की बिक्री और जीव हत्या पूर्ण रूप से बंद करना चाहिए।
ये रहे शामिल
अनिल, दयाराम, दिनेश, हर्ष, कर्मवीर यादव, अरुण, विकास, राहुल, तरुण, महेश, नितेश, पंजाब सिंह, जयप्रकाश, विकास सैन, अमन यादव, अंशुल सैनी, लखन सिंह, सचिन, विश्वनाथ सेक्टर पांच प्रधान, संदीप , धर्मेंद्र, अनिल कुमार, रोशनलाल, गुलशन, मुकुल, रवि, मोनू, नितिन, उज्ज्वल, हनी, मनोज, हिमांशु, प्रदीप, मोहिनी सैनी, नवीन आदि ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए प्रशासन से इस पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें