दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने ग्रेप 2 इसलिए लागू किया गया था प्रदूषण पर कंट्रोल हो। लेकिन प्रदूषण बढता ही जा रहा है। जैसे जैसे दिल्ली-एनसीआर में सर्दी की दस्तक होने लगी है और अब हवा में भी जहर घुलता जा रहा है।रेवाड़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: हत्या के मामले में दो साल से फरार बदमाश को बिहार में दबोचा
हरियाणा एनसीआर में बिगडे हालात: आज के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में आज हवा की गुणवत्ता 309 AQI पर पहुंच गई जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में मानी जाती है। वहीं दिल्ली से सटे नोएडा का भी हाल भी बेहद खराब है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता 372 AQI के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। इसके अलावा गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता 221 AQI के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है।
#WATCH | Overall Air Quality Index (AQI) in Delhi stands at 309, in the 'Very Poor' category as per SAFAR-India. pic.twitter.com/RVZzF0lSC3
— ANI (@ANI) October 29, 2023
हर रोज जहरीली हो रही दिल्ली की हवा
बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 304 (बहुत खराब) रहा जबकि शुक्रवार को यह 261 (खराब) पर था। वहीं गुरुवार को यह 256, बुधवार को 243 और मंगलवार को 220 था। वहीं आज दिल्ली का AQI 309 पर पहुंच गया। साफ है कि हर बीतते दिन के साथ दिल्ली की हवा में जहर बढ़ता ही जा रहा है।Political News Rewari: मुकेश कापडीवास ने चिंरजीव राव को बताया टूरिस्ट विधायक, जानिए कैसे और क्यों ?
ये हैं AQI के पामाने
जानकारी के लिए बता दें कि AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) या औसत गुणवत्ता सूचकांक 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।रेवाड़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: हत्या के मामले में दो साल से फरार बदमाश को बिहार में दबोचा
गौरतलब है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को “बहुत खराब” श्रेणी में पहुंच गई थी और आने वाले दिनों में मौसमी परिस्थितियों के चलते राजधानी की हवा और भी खराब होने की आशंका है। ग्रेप 2 लागू होने के बाजवूद प्रदूषण फैलाने वालो पर कार्यवाई नहीं