Onion Rate: दिल्ली- NCR में अब इस भाव पर मिलेगी प्याज, केंद्र सरकार ने उठाया ये कदम

onion
प्याज के दाम पहुचे 60 रूपए प्रति किलों, गृ​हणियों में महंगाई को लेकर रोष
Onion Rate: त्यौहारी सीजन से पहले प्याज की आसमान छूती कीमतो ने गृहणियों के आसू आ गए है। चुनावों कभी इसका असर नही हो,इसी लिए केंद्र सरकार (Central Govt) ने प्यास को लेकर बड़ा कदम उठाया है।Onion Rate बता दे इस साल भी देशभर में प्याज के साथ- साथ टमाटर की कीमत आसमान छू रही है। केन्द्र सरकार ने नेफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से लोगों को रियायती दर पर सस्ते टमाटर- प्याज उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। Onion Rate

क्यों लिया ऐसा निर्णय

बता दे कि प्याज के दाम ज्यादा होने से चारो ओर महिगाई की चर्चाए हो रही है। अभी विधानसभा के चुनाव है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में प्याज का भाव 60 रूपए प्रति किलो होने से चिंता बनी हुई हैं  
दिल्ली- NCR में अब इस भाव पर मिलेगी प्याज, केंद्र सरकार ने उठाया ये कदम
दिल्ली- NCR में अब इस भाव पर मिलेगी प्याज, केंद्र सरकार ने उठाया ये कदम
इतना ज्यादा रेट पहुंचने के बाद केंद्र सरकार ने खुद से रियायती दरों पर प्याज बेचने का निर्णय लिया है। सरकार अब 35 रूपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज की बिक्री करेगी ताकि भाव लोगो को सस्ती प्याज मिल सके। Onion Rate:

जानिए क्या रेट मे मिलेगी प्याज

वीरवार से दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में प्याज की बिक्री करेगी। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इस संबंध में नेफेड और एनसीसीएफ को आदेश जारी किए है। ये दोनों ही सरकारी इकाइयां आम जनता को 35 रुपए प्रति किलो के भाव पर प्याज उपलब्ध कराएंगी। सरकार के इस फैसले को लेकर लोगो मे काफी राहत मिलेगी।