OLX Fraud: Best24News, Dharuhera : बार बार लोगो को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के बावजूद शतिर (cyber crime) ठगो की शिकार हो रहे है। ओएलक्स पर किताब बेचने के लिए 700 रूपए लेने के चक्कर मे युवती ने 20 हजार रूप्ए गंवा दिए हैं
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर छह की रहने वाली अंकाक्षां राजपूत ने बताया कि वह ओएलक्स पर किताबे बेचती है। 26 अप्रैल को अपनी 2 किताबों की फोटो खीचकर ओएलएक्स पर डाली । उसके बाद मीनू कुमारी और बृजेश के मो. न. 8962532661 पर बात हुई थी। उसने एक स्कैनर भेजा था 700 रु का और कहा कि पहले आप स्कैन करके 700 रु भर दो।
आपको आपके 700 रु के साथ बुक के 700 रु भी मिल जायेगे। 700 रु मेरे खाते से कट गये मगर उसने पैसे वापिस नही आये । जब उसने बात की तो कहा आपके पैसे टेक्नीकल फाल्ट से पैसे रूक गए हैं दोबारा से भेजो, तब आपको 2800 रु मिलेंगे। फिर मेरे खाते से 700 रु कट गये मगर वापिस नही आये।
ऐसे ही उसने 2800,2500,5000,7400 रु ट्रासंफर करवा लिये और हर ट्राजेक्सन पर बोला जो कटे है और जितने पे कर रहे सब एक साथ वापिस आ जायेगे। ऐसे करके टोटल 19100 रु मेरे खाते से धोखाधडी करके ट्रासफर करवा लिये। पुलिस ने धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज कर कर लिया।