ओला ने फिर किया धमाका, लॉच किया सस्ता स्कूटर, जानिए S1 Air स्कूटर की कीमत व फीचर्स

दिल्ली: देश भर में दुपहिया वाहनों की नए नए मॉडल लॉच हो रहे है। इलेक्ट्रीक मार्किट में ओला भी पीछे नहीं है। एक बार फिर मार्किट में धूम मचाने के लिए ओला ने अपनी सस्ती S1 Air स्कूटर लॉच कर दी है। इतना ही ओला तीन दिन तक स्पेशल आफर ​भी दिया है। OLA SI
इन दिन खुलेगी खिडकी
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 Air स्कूटर की खरीद की खिड़की खुलने की घोषणा कर दी है। 28 से 30 जुलाई 2023 तक स्पेशल आफर दिया जा रहा है तथा इसके बाद 31 जुलाई से इस स्कूटर की कीमत दस हजार रूप्ए बढा दी जाएगी।
जानिए ओला S1 Air की फीचर्स
  ओला ने इसे एक ऐसे सस्ते इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन के रूप में स्थापित किया है जो 3 kWh बैटरी क्षमता, 125 किमी की प्रमाणित रेंज, और 90 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्रदान करता है।Haryana News: हर घर नल से जल पहुंचाने वाला देश का पहला राज्य बना हरियाणा: डा. बनवारी लाल ओला S1 Air की कटिंग-एज तकनीक और डिज़ाइन तत्व उसके पूर्वजों, S1 और S1 Pro, से विरासत में मिले हैं।